Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 19, 2022

कलापथक दल ने नशा मुक्त अभियान के तहत दिलाई प्रतिज्ञा


शिवपुरी-
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह एवं सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक श्री एन.के.जैन के निर्देशन में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कलापथक दल द्वारा आज शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने उपस्थितजन को नशा न करने की शपथ दिलाते हुए जिला को नशा मुक्त बनाने का आह्वान किया। उन्होंने नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके। नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य न केवल जन-साधारण को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागृत करना है बल्कि नशे के खिलाफ जन आंदोलन का रुप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक आर.एस.मीणा, राजेंद्र चौहान, राजकुमार शाक्य, महेश्वर सिंह सहित यात्रीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment