Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 4, 2022

एक पार्षद ऐसा भी जनहित में स्वयं के व्यय पर करा रहा विकास कार्य


नगर पालिका के विकास कार्यों में देरी पर वार्डवासियों के हित में आगे आए पार्षद

शिवपुरी-जनहित को लेकर जब नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रं.27 में नगर पालिका के द्वारा विकास कार्य नहीं कराए गए तो यहां नगर पालिका के 39 वार्डों में से पार्षद श्रीमती सुमन बाथम व उनके पति राजू बाथम के द्वारा आगे आकर वार्ड विकास कार्यो को स्वयं के व्यय पर करना शुरू कर दिया गया। यहां वार्ड पार्षद श्रीमती सुमन राजू बाथम ने बताया कि कई बार वार्डवासियों के आने-जाने के प्रमुख स्थल पर लोहे की रैलिंग को लेकर निवेदन किया लेकिन जब समस्या का हल नहीं तो हमने अपनी ओर से ही वार्डवासियों के हित में यह अनुकरणीय कार्य करने का संकल्प लिया और आज वार्डवासियों के लिए यह विकास कार्य समर्पित भी कर दिया गया। 

इस दौरान वार्ड के रहवासियों ने भी पार्षद श्रीमती सुमन राजू बाथम के इस कार्य की सराहना की और इस तरह के कार्यों को लेकर वह नगर पालिका का मुंह नहीं ताकते बल्कि स्वयं आगे आकर जनहित के कार्यों को करते है। ऐसे कार्य अब अन्य वार्डवासी भी मिलकर पार्षद के साथ मिलकर करें तब निश्चित ही नगरीय विकास के छोटे-छोटे कार्यों को जनभागीदारी के माध्यम से भी पूर्ण किया जा सकता है। वार्ड क्रं.27 के पार्षद पति राजू बाथम ने कहा है कि हमने कभी विकास कार्यों को लेकर झूठे वादे नहीं किए अभी नगर पालिका के विकास कार्य भले ही प्रारंभ नहीं हुए लेकिन छोटे-छोटे विकास कार्यों से वार्ड का विकास हो इसे लेकर हम अपनी ओर से राशि व्यय कर इन कार्यों को करा रहे है आगे भी कई कार्य किए जाने है इसे लेकर वार्डवासियों के साथ रूपरेखा तय कर किए जाऐंगें।

No comments:

Post a Comment