Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 27, 2022

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में तुलसी शमी और एरिका पाम के वृक्षों का वितरण


शिवपुरी-
प्राकृतिक पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे द्वारा विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में शहर की आदर्श नगर कॉलोनी में 37 तुलसी के 7 श्यामा तुलसी के व 6 पौधे शमी के व 2 पौधे एरिका पाम के कुल 52 पौध नागरिकों में वितरित किए। यह पौधे शहर की आदर्श कॉलोनी में वितरित किए जिसमें शहर के दो पूर्व विधायक भी निवास करते हैं जिन्होंने परिषद के इस कार्य की सराहना करते हुए परिषद के इस कार्य को आज के युग के लिए अति महत्वपूर्ण बताया परिषद ने इसके अलावा आदर्श नगर पार्क में अपने हाथों से अपराजिता के बीजों को भी जमीन में बोया जिससे आगामी कुछ दिनों में पार्क में स्थित मंदिर के आसपास अपराजिता के फूल शोभायमान होंगे। पूर्व मे परिषद द्वारा इस पार्क मे वृहद वृक्षारोपण किया जा चुका है। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, शाखा सचिव नवीन गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष नीरज जैन, पूर्व संरक्षक नीरज अग्रवाल, सुरेश बंसल, हरिओम अग्रवाल, शैलेष विरमानी और कपिल भाटिया तथा मातृ शक्ति के रूप में श्रीमती शिखा बंसल, श्रीमती रेनू अग्रवाल, श्रीमती रानी गुप्ता व श्रीमती मधु जैन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment