---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 15, 2022

शराब के नशे में दो शराबी आपस में भिड़े एक की मौत


हत्या का आरोपी पुलिस ने कुछ समय बाद किया गिरफ्तार

शिवपुरी/करैरा-क्षेत्र के थाना अंतर्गत दिनारा में कल पिछोर होटल तिराहे पर रात्रि करीब 11से 12 बजे के समय चाय नाश्ता के ढाबा  प्रताप होटल पर कार्यरत नौकर संतोष कोली उर्फ छोटू कोली निवासी पुराना दिनारा एवं सोनू यादव निवासी डागौर का कुआं दिनारा ने प्रताप होटल पर बैठकर पहले शराब के जाम लिए इसके बाद दोनों में किसी भी बात को लेकर लड़ाई की सरगर्मी बढ़ गई बातों ही बातों में लड़ाई की सरगर्मी और दारू का नशा ऐसा चढ़ा कि सोनू यादव के द्वारा संतोष कोली उर्फ छोटे कोली पर डंडे से प्रहार किया लेकिन प्रहार कांच की काउंटर में जाकर लगा जिससे कांच का  काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया 

इसके पश्चात उसने डंडों से फिर से प्रहार किया जिसके कारण सिर में डंडा लगने से संतोष कोली मौके पर ही गिर पड़ा इसके पश्चात उसके मुंह पर पटिया स्टूल इत्यादि से हमला किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई कहीं ना कहीं यह सब दारू के नशा में हुआ सूचना मिलते ही दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी मौके पर पहुंचे और रात भर बराबर आरोपी को ढूंढने में लगे रहे तब जाकर के आरोपी को पकड़ा और पुलिस को सफलता मिली  सुबह होते ही करैरा एसडीओपी संजय चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल  का मौका मुआयना कर निरीक्षण किया  

वही दूसरी तरफ फरियादी भूरा पुत्र बालिकदास कोली उम्र 48 वर्ष निवासी पुराना दिनारा  ने पुलिस  को  बताया कि वह अपने छोटे भाई संतोष कोली उर्फ छोटू कोली उम्र 40 वर्ष निवासी दिनारा  के सोनू यादव निवासी डागौर का कुआं द्वारा उधारी के पैसे नहीं देने की एवज से लात स्टूल डंडे सिर एवं मुंह पर प्रताप लोधी निवासी दिनारा के चाय ढाबा मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई थाना दिनारा पुलिस ने फरियादी की लिखित रिपोर्ट पर  उक्त आरोपी सोनू यादव के विरुद्ध 302 एवं आईपीसी की धारा  एससी एसटी एक्ट के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।

इनका कहना है
सूचना मिलते ही मैं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा  तो देखा कि संतोष कोली उर्फ छोटू कोली मृत अवस्था में पड़ा हुआ है मौके से उठाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया उक्त आरोपी को पकड़कर प्रकरण दर्ज किया गया।
रामराजा तिवारी
दिनारा थाना प्रभारी

No comments:

Post a Comment