Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 6, 2022

मप्र स्थापना दिवस पर खेल विभाग द्वारा आयोजित की गई खेल गतिविधियां


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों और संस्थाओ द्वारा कई कार्यक्रमो का आयोजन जिले में किए जा रहा और इन कार्यक्रमों में आम नागरिक भी हिस्सा लेके लाभ ले रहे है। जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा शाषन के निर्देश अनुसार कई खेल कार्यक्रम और प्रतियोगिताएँ आयोजित कराई जा रही है यह प्रतियोगिताएँ 3 नवम्बर से 6 नवम्बर तक जिले और ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित की जा रही है। इनमे मुख्यत: कबड्डी, कुश्ती, क्रिकेट, योग आसन, मलखंब, हॉकी, बैड्मिंटॉन, फ़ुट्बॉल, जूडो और वॉलीबॉल आदि शामिल है। अभी तक कई प्रतिभागियों ने इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है और अपने खेल का प्रदर्शन दिखाया है। जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके विजेता हो रहे है उन्हें प्रमाण पत्र और मेडल ट्रोफ़ी से पुरस्कृत भी किया जा रहा है। माननीय खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा सभी प्रतिभागियों को डेर सारी शुभकामनाये दी है।

No comments:

Post a Comment