Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 4, 2022

रोजगार दिवस कार्यक्रम में स्वरोजगार स्थापित करने हेतु हितग्राहियों को प्रदान किए स्वीकृति पत्र

मानस भवन में हुआ भोपाल से सीधा प्रसारण, दर्जनों हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के तहत 1 से 7 नवम्बर तक विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के सभाकक्ष में रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को स्वरोजगार योजनाओं में प्रकरण स्वीकृत कर स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम में एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत शिवपुरी के उत्पाद बदरवास जैकेट को प्रमुखता प्रदान करते हुए विविध गतिविधियां आयोजित की गई। 

मानस भवन शिवपुरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव प्रसारण को सभी ने देखा और सुना। इस अवसर पर राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, राज्यमंत्री दर्जा नरेन्द्र बिरथरे, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सीमा शिवहरे, हरवीर रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी एवं कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे। राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्वयं का रोजगार स्थापित किए जाने हेतु युवाओं को ऋण प्रदान करके प्रदेश को सशक्त बनाने का कार्य कर रही है। 

युवा स्वयं का रोजगार स्थापित करेगा और फिर उसे और विकसित करके अन्य लोगों को भी रोजगार देगा और संपूर्ण प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कहा कि हमारे देश में सर्वाधिक युवा है। राज्यमंत्री दर्जा नरेंद्र बिरथरे ने कहा कि तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में रोजगार के बेहतर कार्य किए जा रहा है। मध्यप्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार पैदा हो, इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा योजनाएं संचालित की गई है।

रोजगार स्थापित करने हेतु इन हितग्राहियों को बांटे स्वीकृति पत्र
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना के तहत फ्रूट ठेला के लिए मान सिंह को 10 हजार रुपए, सब्जी कार्य के लिए भूपेंद्र बाथम एवं कैलाश कुशवाह को 10-10 हजार रुपए, कन्फेक्शनरी के लिए राकेश जैन को 50 हजार रुपए, चाय की दुकान के लिए लालराम शिवहरे को 50 हजार रुपए, हेयर कटिंग कार्य के लिए आकाश सेन को 10 हजार रुपए, सब्जी कार्य के लिए ममता यादव, संतोष परिहार एवं मोहन खटीक को 20-20 हजार रुपए, पान मसाला स्टॉल के लिए राजकुमार सिंह यादव को 20 हजार रुपए, पेठा विक्रय के लिए घनश्याम राठौर को 50 हजार रूपए एवं फ्रूट ठेला के लिए संतोष शर्मा को 20 हजार रुपए से लाभांवित किया गया। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत डिस्पोजल दोना पत्तल निर्माण कार्य के लिए मोहन राठौर को 2 लाख रुपए, रेडीमेड वस्त्र निर्माण के लिए रिन्कू वर्मा को 7 लाख रुपए, सेटिंग कार्य के लिए 10 लाख रुपए, होटल रेस्टोरेंट के लिए चन्द्रशेखर सोनी को 20 लाख रूपए एवं स्टील फेब्रिकेशन वर्क के लिए संजय ओझा को 7.50 लाख रुपए प्रदान किए गए है।

No comments:

Post a Comment