Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 14, 2022

बाल दिवस पर बुद्धि बूस्टर प्ले स्कूल में लगा बाल मेला, हुई विभिन्न प्रतियोगिताऐं


शिवाय सोनी और अयाशं कोठारी को बेस्ट डेकोरेशन और बेस्ट सेलिंग स्टॉल अवार्ड के लिए किया पुरस्कृत

शिवपुरी-बाल दिवस के उपलक्ष में बुद्धि बूस्टर द्वारा बाल मेला आयोजित किया गया जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। यह बाल मेला बुद्धि बूस्टर प्ले स्कूल में आयोजित किया गया। इस बाल मेला में बच्चों ने खाने पीने की स्टाल के साथ-साथ गेम्स की भी स्टॉल लगाई। बच्चों के अभिभावकों और रिश्तेदारों ने मेले में पहुंचकर सभी व्यंजनों का लुफ्त उठाया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस बाल मेले का उद्देश्य बच्चों को व्यवसायिक ज्ञान देने के साथ-साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ाना था। इस गतिविधि में भाग लेने वाले सभी बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया। 

बुद्धि बूस्टर प्ले स्कूल की प्रिंसिपल रोशनी गुप्ता ने बताया इस बाल मेले के दौरान दो प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसमें बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाया गया। इस प्रतियोगिता में जर्नलिस्ट नीतू जैन और जेसीआई जोन डायरेक्टर प्रियंका शिवहरे को जजमेंट के लिए आमंत्रित किया गया। जिसमें शिवाय सोनी और अयाशं कोठारी को बेस्ट डेकोरेशन  और बेस्ट सेलिंग स्टॉल अवार्ड के लिए  पुरस्कृत किया गया। और शिवान्या गुप्ता क्रियान्वी जैन और प्रणवी सिंघल को बेस्ट हाइजीन स्टॉल अवार्ड के लिए पुरस्कृत किया गया। बुद्धि बूस्टर प्ले स्कूल इस तरीके की गतिविधियां समय-समय पर करता रहता है जिससे बुद्धि बूस्टर प्ले स्कूल के बच्चे हर प्रकार की शिक्षा प्राप्त कर सकें।

No comments:

Post a Comment