---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 6, 2022

मध्य प्रदेश स्थापना दिवस: पीएचई विभाग द्वारा वन्यप्राणी सुरक्षा, जागरूकता, ऊर्जा-पर्यावरण-जल संरक्षण पर केन्द्रित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के तहत जिले में वन्यप्राणी सुरक्षा, जागरूकता, ऊर्जा-पर्यावरण-जल संरक्षण केन्द्रित जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम रविवार को मानस भवन में आयोजित किया गया। इस मौके पर राज्यमंत्री दर्जा प्रहलाद भारती, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। राज्य मंत्री दर्जा प्रहलाद भारती ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमें प्राणवायु देते हैं हमें अनिवार्य रूप से वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए ऊर्जा साक्षरता अभियान(ऊषा) से जुड़े। 

सोलर ऊर्जा से संचालित होने वाले उपकरणों के अधिकतम उपयोग करने के लिए सभी को प्रेरित किया। साथ ही सभी को ऊर्जा संरक्षण की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हितैषी गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए शिवपुरी जिले ने प्रदेश में अंकुर अभियान में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें इसे बरकरार रखते हुए और अधिक पौधे लगाना है। खेतों की मेड़ो पर फल वृक्ष लगाएं तथा कृषिवानिकी में वृक्षारोपण करें और पर्यावरण संवारने में प्रत्येक व्यक्ति को अपना सहयोग जरूर देना चाहिए। नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने कहा कि अभी पूरे प्रदेश में ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। 

इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें और शिवपुरी को ऊर्जा साक्षर जिला बनाएं। मुख्य अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा ऊर्जा, पीएचई एवं सिंचाई विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया गया। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री विनोद शर्मा ने जल संरक्षण विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम में पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री एलपी सिंह, पिछड़ा वर्ग विभाग की सहायक संचालक सुश्री निकिता तामरे भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन बी.के.शर्मा द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment