Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 7, 2022

विधिक साक्षरता दल ने ग्रामों में पहुंचकर दी न्याय आपके द्वार, मध्यस्थ योजना एवं नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी


शिवपुरी-
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ नेशनल लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निराकरण कराने व मामलों के निराकरण के लिए समझौता समाधान योजना का अधिक से अधिक ग्रामवासी लाभ ले सके इस हेतु गठित प्रचार दल आज सोमवार को प्रात: 11 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी एडीआर भवन से ग्राम हातोद कोटा भगोरा अर्जुनगवा बूड़ी जागती मोहनगढ़ के नागरिकों को विधिक साक्षर करने निकला विधिक साक्षरता दल में पैरा लीगल वालंटियर ललित शर्मा एवं विधि छात्र मुकुल पांडे पुष्पराज संदीप शर्मा आदित्य अमन शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर नागरिकों को लोक अदालत, समझाता समाधान, न्याय आपके द्वार, मध्यस्थ योजना एवं निशुल्क विधिक सहायता आदि के संबंध में जानकारी दी। साथ ही नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु जागरूकता अभियान के साथ-साथ संचालित हक हमारा भी तो है अभियान के तहत सर्किल जेल शिवपुरी में विजिटिंग लाया श्री आशीष श्रीवास्तव एवं पैरा लीगल वालंटियर श्री कृष्ण कुमार भदोरिया ने जेल लीगल एड क्लीनिक में उपस्थित होकर विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों से संपर्क कर लगभग 30 बंदियों के इंफॉर्मेशन कार्ड राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित प्रोफार्मा में प्रश्नावली तैयार की।

No comments:

Post a Comment