शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, उक्त आदेश के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करते हुए कुल 90 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब व 02 पेटी देशी प्लेन मदिरा जप्त कर 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया।दिनांक 26.11.2022 को निरी.तिमेश छारी थाना प्रभारी थाना खनियाधाना को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरौदा तरफ से एक सफेद रंग की अल्टो कार में कुछ लोग शराब रखकर ला रहे है। उक्त सूचना पर निरी.तिमेश कुमार छारी ने टीम गठित कर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु भेजा पुलिस टीम द्वारा जैरा घाटी पर वाहन चैकिग लगाई, तभी सामने से एक अल्टो कार क्रमांक एमपी 67 सी 2059 आती दिखी जिसे रोककर चैक किया गया तो उसमे तीन कट्टिया शराब एवं 2 पेटी शराब की मिली, बैठे व्यक्तियो से नाम पते पूछे तो उन्होने अपना नाम दिलीप पुत्र रामजीलाल यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम मण्डीगेट के पास ईशागड़ जिला अशोकनगर, शिवम पुत्र देवेन्द्र सिह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम मुहाशा थाना मायापुर जिला शिवपुरी, बौबी उर्फ चन्द्रप्रताप सिह पुत्र सेन पाल सिह चौहान उम्र 23 साल निवासी ठाकुर बाबा कोलोनी थाना पिछोर जिला शिवपुरी का होना बताया तथा अल्टो कार एमपी 67 सी 2059 में तीन कट्टियो मे 30-30 लीटर कुल 90 लीटर कीमती करीव 9000 हाथ भट्टी की बनी हुई शराब एवं दो पेटियो को खोलकर चैक किया तो उसमे 50-50 क्वाटर्र देशी प्लेन शराब के मिले जो कीमती करीब 8000 रुपये कुल कीमती 17000 को विधिवत जप्त कर जप्त कर आरोपी गण के विरूध्द अपराध क्रमांक 672/2022 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तिमेश कुमार छारी मय सउनि प्रकाश कौरव, आर. बनवारी भिलाला, आर. रवि वाथम, आर. धर्मेन्द्र किरार, आर.चा. सत्यवीर गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, उक्त आदेश के पालन में अति.पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एसडीओपी पिछोर दीपक तोमर के मार्गदर्शन में ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करते हुए कुल 90 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब व 02 पेटी देशी प्लेन मदिरा जप्त कर 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया।दिनांक 26.11.2022 को निरी.तिमेश छारी थाना प्रभारी थाना खनियाधाना को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पिपरौदा तरफ से एक सफेद रंग की अल्टो कार में कुछ लोग शराब रखकर ला रहे है। उक्त सूचना पर निरी.तिमेश कुमार छारी ने टीम गठित कर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु भेजा पुलिस टीम द्वारा जैरा घाटी पर वाहन चैकिग लगाई, तभी सामने से एक अल्टो कार क्रमांक एमपी 67 सी 2059 आती दिखी जिसे रोककर चैक किया गया तो उसमे तीन कट्टिया शराब एवं 2 पेटी शराब की मिली, बैठे व्यक्तियो से नाम पते पूछे तो उन्होने अपना नाम दिलीप पुत्र रामजीलाल यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम मण्डीगेट के पास ईशागड़ जिला अशोकनगर, शिवम पुत्र देवेन्द्र सिह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम मुहाशा थाना मायापुर जिला शिवपुरी, बौबी उर्फ चन्द्रप्रताप सिह पुत्र सेन पाल सिह चौहान उम्र 23 साल निवासी ठाकुर बाबा कोलोनी थाना पिछोर जिला शिवपुरी का होना बताया तथा अल्टो कार एमपी 67 सी 2059 में तीन कट्टियो मे 30-30 लीटर कुल 90 लीटर कीमती करीव 9000 हाथ भट्टी की बनी हुई शराब एवं दो पेटियो को खोलकर चैक किया तो उसमे 50-50 क्वाटर्र देशी प्लेन शराब के मिले जो कीमती करीब 8000 रुपये कुल कीमती 17000 को विधिवत जप्त कर जप्त कर आरोपी गण के विरूध्द अपराध क्रमांक 672/2022 धारा 34(2)आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तिमेश कुमार छारी मय सउनि प्रकाश कौरव, आर. बनवारी भिलाला, आर. रवि वाथम, आर. धर्मेन्द्र किरार, आर.चा. सत्यवीर गुर्जर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment