Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 18, 2022

एसपी ने किया अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश, आधा दर्जन लुटेरों से 8 लाख के जेवर बरामद


आधा दर्जन लुटेरों से 8 लाख के जेवर सहित 2 बाइक, कट्टा बरामद

शिवपुरी-पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा प्रेसवार्ता करते हुए अंतर्राज्यीय लूट गिरोह का पर्दाफाश किया गया। इस मामले में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट की वारदात केा अंजाम देने वाले आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए  8 लाख रूपये के जेवरात सहित 2 बाईक, एक कट्टा व जिन्दा कारतूस बरामद किया है। यह गिरोह बाइक सवार महिलाओं से कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते थे, फिर मौके से फरार हो जाते थे। बदमाश वारदात में चोरी की बाइक का इस्तेमाल घटना को अंजाम देने के समय करते थे।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि 6 नवंबर को सुभाष गुर्जर पुत्र मेहताब सिंह गुर्जर उम्र 19 साल निवासी ग्राम दुमदुमा थाना करैरा ने चौकी सुनारी पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 नवंबर शाम 7 बजे मैं और मेरी भाभी रुकमणी, बहन अंजू बाइक से रिश्तेदारी में रैपुरा गांव जा रहे थे। उसी समय ग्राम रायपहाड़ी लमकना के बीच आम रोड पर 3 बाइक सवार बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर और गोली मारकर सोने की बिजली, सोने की 2 अंगूठी, सोने का मंगलसूत्र, पुतली लूट लिया था। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि पुलिस टीम का गठन किया था। 

पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना से मंगला माता मंदिर के पास पहाड़ी ग्राम भैसा मजरा दुर्गापुर पर दबिश देकर 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नाम और पता पूछा तो पहला आरोपी ग्राम पलोथर थाना जिगना, दूसरा आरोपी ग्राम गेवरा थाना रक्सा जिला झांसी, तीसरा आरोपी ग्राम उदगवां थाना जिगना जिला दतिया का होना बताया। पुलिस की सख्ती में तीनों बदमाशों ने बताया कि उन्होंने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर करैरा, भौंती, खोङ, शिवपुरी, सुभाषपुरा, अमोला, कोलारस, खनियाधाना, पिछोर क्षेत्र में 14 लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने अन्य तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बदमाशों से करीब 8 लाख के सोने-चांदी के जेवरात और एक 315 बोर का देशी कट्टा, 1 जिंदा राउन्ड और 2 बाइक बरामद की गई है।

अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में इस टीम का रहा योगदान, मिलेगा 50 हजार का पुरूस्कार
अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम ने पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एएसपी प्रवीण भूरिया के निर्देशन में इस कार्यवाही को अंजाम दिया जिसमें सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने व लूटे गये माल की बरामदगी करने में थाना प्रभारी करैरा निरी.सतीश सिंह चौहान, अमोला थाना प्रभारी उनि संतोष भार्गव, उनि राघवेन्द्र यादव, उनि कुलदीप सिंह, उनि बी.आर.पुरोहित, उनि अरविन्द चौहान थाना बैराढ़, चौकी हिम्मतपुर चौकी प्रभारी नितिन भार्गव, चौकी खोड़, प्रभारी उनि अंशुल गुप्ता, थाना प्रभारी सुरवाया उनि रामेन्द्र चौहान, चौकी थनरा प्रभारी सउनि सतीश जयंत एवं थाना प्रभारी जिगना जिला दतिया, सउनि विवेक भट्ट, सउनि जितेन्द्र जाट, कावा.प्रआऱ जगदीश सिंह, कावा. प्रआर. हिमांशु जोशी, आर.सोनू पाण्डेय, आर. प्रभजोत सिंह, आर.सोनू श्रीवास्तव, आर.सतेन्द्र सिंह, आर.ओमप्रकाश रावत, आर.अमित यादव, आर.सुखवीर, आर. अनिल यादव, आर.संजीव श्रीवास्तव, आर. संदीप सिंह, आर. चा. रामहुजूर यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment