Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 7, 2022

गूँजता भारत द्वारा कार्तिक मास में मंशापूर्ण मंदिर के प्रांगण में लगभग 6700 दीपक जलाकर मनाया गया दीपदान महोत्सव




शिवपुरी के मंशा पूर्ण हनुमान मंदिर पर कल 05 नवंबर 2022 क़ो गूँजता भारत द्वारा दीपदान महोत्सव का अलौकिक आयोजन संपन्न हुआ। इस महोत्सव में लगभग 6700 दीपक धर्म प्रेमियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण के समक्ष प्रज्वलित किये गए। कार्यक्रम में केवल शिवपुरी शहर से ही नहीं यहाँ तक की करेरा, पिछोर, नरवर से भी कई श्रद्धांलुयों ने आकर दीपदान महोत्सव में दीपक प्रज्वलित किये। दीपदान महोत्सव की उमंग और भगवान के प्रति श्रद्धा के चलते इस महोत्सव में ना केवल हिन्दुओं ने ही दीपदान किया यहाँ तक की कुछ अन्य धर्म के अनुयायी भी इस महोत्सव में दीपदान करने के लिए मंदिर में स्व इक्षा सम्मिलित हुए।

यूँ तो दीपदान महोत्सव मंशापूर्ण मंदिर पर संपन्न हुआ लेकिन इसमें सब कार्यक्रम की सफलता का श्रेय भगवान बजरंगबली क़ो जाता हैं उनके सानिध्य में ही इस कार्यक्रम में बिना किसी संकल्प भव्य दीपक दान के लिए श्रदालुयों क़ो प्रेरणा दी गयी।

महोत्सव में शिवपुरी शहर की प्रथम गणमान्य नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा द्वारा भी दीपदान किये गए साथ ही इन श्रद्धांलुयों का भी शाल उड़ाकर और स्मृति चिह्न भेंट कर गूँजता भारत द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।

इस दीपदान महोत्सव के दौरान रजत शर्मा, पत्रकार लालू शर्मा, पत्रकार वीरेंद्र शर्मा, पत्रकार नीतू शैलेन्द्र जैन, प्रियंका शिवहरे, तरुण अग्रवाल, बरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र वशिष्ठ, अमित सेठ गोयल (जय माई मानव सेवा समिति अध्यक्ष ), जसवंत गुप्ता (अध्यक्ष जे. सी. आई  किरण ), सौम्या गुप्ता, डॉ. सुखदेव गौतम, नम्रता गौतम, गिरिजा सोनी (महिला स्वर्णकार समाज अध्यक्ष ), संजय त्रिवेदी, साधना गुप्ता, दिव्यांश शर्मा, शेलजा शर्मा इत्यादि अनेकों गणमान्य श्रद्धांलुओं द्वारा भी दीपक प्रज्वलित किये गए। इस पूरे दीपदान महोत्सव में नगर से अनेकों माताएँ, बच्चे, बच्चियां भी बढ़ चढ़कर दीपक जलाने पहुंचे। कार्यक्रम में मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भी दीपक प्रज्वलित किये गए।

इस दीपदान महोत्सव के दौरान ना केवल दीपक प्रज्वलित किये गए यहाँ तक की विनीत डांस अनलिमिटेड एंड टीम द्वारा राधा कृष्ण रास की अति सुन्दर प्रस्तुति भी दी गयी जिसमें भगवान कृष्ण ने वहाँ मौजूद सभी गणमान्य श्रद्धांलूयों और गूँजता भारत की पूरी टीम क़ो भी इस रास का हिस्सा बनाया जिसका उमंग देखते ही बन रहा था।

इस कार्यक्रम का सफल संचारण गूँजता भारत की फुल टीम द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम क़ो सफल बनाने में मणिका शर्मा, कल्पित सोनी (एंकर ), एकता सोनी (एकता इवेंट आर्गेनाइजेशन),  एडवोकेट प्रिन्सी सोनी, अजय शर्मा (मेहंदी आर्टिस्ट), नीरज सोनी (विद्युत विभाग ), संजय शर्मा (विद्युत विभाग ), मोनिका धाकड़ (बूटीशियन), विनीत शर्मा (डांस अनलिमिटेड), योगेश मुदगल ( लक्ष्मण सेठ कॉलेज ), एवं सुनील कुशवाह ( फोटोग्राफर ) का पूरा योगदान रहा।

साथ ही साथ इस कार्यक्रम के लिए कई श्रद्धांलुयों द्वारा भोग प्रसादी में भी सहयोग दिया गया जिसमें राजेश श्रीवास्तव (हतोड ), जितेंद्र जैन (करेरा), शशि शर्मा, अमित गोयल सेठ, साधना शर्मा शामिल हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी भक्तों द्वारा महाआरती के बाद महाप्रसाद ग्रहण किया गया।यह पूरा दीपदान महोत्सव मंशा पूर्ण मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें वहाँ का पुजारी अरुण पंडित जी, लक्ष्मी कांत पंडित जी, राजेश पंडित जी, तथा अन्य सेवक गणों ने भी भरपूर सहयोग तन, मन, धन से किया।

No comments:

Post a Comment