Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 30, 2022

विश्व गीता प्रतिष्ठान का गीता स्वाध्याय पाठ 4 दिसंबर को


शिवपुरी-
विश्व गीता प्रतिष्ठानम, उज्जयिनी की जिला शाखा शिवपुरी द्वारा गीता जयंती के पूर्व दिवस 3 दिसंबर को प्रात: 9 बजे माधव चौक चौराहे से कालिया मर्दन मंदिर पुरानी शिवपुरी तक एक भव्य गीता जन जागरण यात्रा जिसमें अर्जुन को उपदेश देते हुए गीता गायक भगवान श्रीकृष्ण जी की आकर्षक झांकी एवं कलश, शंख, झालर, मजीरा, ढोलक, हारमोनियम, झंडे बैनर के साथ गीता स्वाध्यायी अपने मस्तिष्क पर गीता जी को धारण किए हुए घर-घर गीता का प्रचार हो जैसे गीत गाते हुए चलेंगे।

गीता जयंती 4 दिसंबर 2022 को प्रात: 9 बजे से प्रेमधाम, इंदिरा नगर, चिंता हरण मंदिर के पीछे, अवधेश सक्सेना के निवास, शिवपुरी पर गीता स्वाध्याय पाठ के साथ उल्लासपूर्वक मनाई जाएगी। गीता जन जागरण कार्यक्रम के अंतर्गत 5,6,7 दिसंबर को भी धर्म प्रेमियों के निवास पर गीता स्वाध्याय पाठ आयोजित किए जाएंगे। गीता प्रतिष्ठान के जिला संयोजक ओ.पी.शिवहरे, रमेश कोठारी, प्रदीप लाक्षाकार, चन्द्रवाला मेहता, सियाराम शर्मा, विष्णु शर्मा, सुनील भार्गव आदि सदस्यों ने नगरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने के लिए आमंत्रित किया है।

1 comment:

  1. श्री कृष्णम वंदे जगद गुरुम

    ReplyDelete