Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 21, 2022

पुराना बस स्टैण्ड पर अवैध रूप से 4 वाहनों पर की गई चालानी कार्यवाही


शिवपुरी
-यातायात पुलिस के द्वारा लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर शहर के पुराना बस स्टैण्ड स्थित पार्किंग स्थल पर अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग समस्या को लेकर सोमवार को कार्यवाही की गई। यहां कार्यवाही करने पहुंचे यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि यातायात पुलिस के द्वारा शहर के पुराना बस स्टैंड पर अवैध रूप से चार पहिया वाहन पार्क करने वाले 04 वाहनों पर चलानी कार्यवाही की गई एवं उन्हें हिदायत दी गई कि भविष्य में वह अपने वाहनों को यहां पर पार्क नहीं करेंगे अन्यथा वाहन को जब्ती में लेकर कार्यवाही की जाएगी।

यहां बताना होगा कि पुराना प्रायवेट बस स्टैण्ड के रिक्त स्थान को यातायात विभाग द्वारा शहर आने वाले चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग स्थल के रूप में व्यस्थित किया गया था लेकिन यहां आए दिन कई लोग अपना वाहन क्रय-विक्रय संबंधी व्यापारी भी करने लगे और इसी बीच कई वाहन लंबे समय से यहां नियमित रूप से स्थाई पार्किंग के रूप में ही खड़े होने लगे, जब इस संबंध में सूचना यातायात विभाग को जानकारी लगी तब यहां पहुंचकर यातायात प्रभारी ने 4 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए चालानी कार्यवाही की। यहां बताया गया है कि यहां 30 से 40 वाहन अवैध रूप से प्रतिदिन पार्क होते हैं इस ओर जैसे ही पुलिस के द्वारा औचक निरीक्षण को लेकर पहुंची तो कई लोग पुलिस के आने का पता चलते ही अपने वाहनों को लेकर भाग निकले।

No comments:

Post a Comment