Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 23, 2022

वार्ड क्रं.37 में चलाया गया स्वच्छता पखबाड़ा अभियान




स्वच्छता के रूप में धूल, मिट्टी और गंदगी से चौक पड़ी नालियों में शुरू किया गया पानी निकासी का कार्य

शिवपुरी-नगर को साफ-स्वच्छ बनाने को लेकर नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के निर्देशानुसार लगातार स्वच्छता पखबाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वार्ड क्रं.37 में नपा पीआईसी सदस्य व पार्षद गौरव सिंघल की मौजूदगी में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया गया। यहां स्वच्छता निरीक्षक योगेश शर्मा के द्वारा भी नगर पालिका के स्वच्छताकर्मियों को आवश्यक निर्देश देकर वार्डों में सफाई के लिए भेजा गया। जिसमें सफाई दारोगा नारायण वैश्य, धनराज खरे, बुदमल के द्वारा नपा के स्वच्छता कर्मियों के द्वारा वार्ड क्रं.37 के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई का अभियान चलाया गया। 

यहां वार्ड के क्षेत्रों सोजीराम का बाड़ा, पीली कोठी थीम रोड़, कलारबाग, बैंक कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पहुंचकर नपा के स्वच्छता कर्मचारियों के द्वारा साफ-सफाई, झाड़ू एवं गंदगी से चौक पड़ी नालियों में पानी की निकासी शुरू की गई। इसके साथ ही वार्ड के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया कि वह वार्ड के रहवासी स्वयं भी अपने घरों के आसपास गंदगी को ना पनपनें दे, वार्ड में पहुंचने वाले सफाईकर्मियों को भी गंदगी वाले स्थान बताए ताकि वहां साफ सफाई की जाए। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के लेकर अन्य वार्डों में भी यह अभियान निरंतर रूप से नपा के द्वारा चलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment