Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, November 6, 2022

पुलिस ने आपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही कर 33 किलो गांजा जप्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध  गांजा के उत्पादन कर्ताओं, विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था उक्त आदेश के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी महोदय दीपक तोमर के मार्गदर्शन में ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध गांजा उत्पादन कर्ताओ, विक्रेताओ के विरूध्द कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देशन के पालन रविवार को निरी. तिमेश छारी थाना प्रभारी थाना खनियाधाना को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चमरौआ मजरा राजनगर मे गांजे के पेड़ खड़े हुये है। 

उक्त सूचना पर मय फोर्स के आरोपी के खेत पर पहुचे तो गांजे के हरे पत्तीदार कुल 34 पेड़ बजनी 33 किलो कीमती 1,80,000 रुपये को विधिवत जप्त कर मौके से आरोपी निवासी निवासी ग्राम चमरौआ मजरा राजनगर को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 640/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया गया है। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक तिमेश कुमार छारी मय उनि रणवीर सिह चौहान, सउनि प्रकाश सिह कौरव, आर.लालसिह, आर. बनवारी भिलाला, आर. आशीष प्रताप, आऱ. सत्यवीर गुर्जर, आऱ. रवि वाथम, सै अनिल यादव, एनआरएस अमरसिह वंशकार के महत्वपूर्ण भूमिका रही।


No comments:

Post a Comment