---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 3, 2022

नरवर में बेटियों, खूब पढो-आगे बढो लाडली 2.0 के तहत कार्यक्रम आयोजित


शिवपुरी-
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय में प्रवेशित लाडली बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि वितरण कार्यक्रम विकासखण्ड स्तर पर वार्ड क्रमांक 15 नरवर के आंगनवाड़ी केन्द्र पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं लाडली हितग्राही बालिकाओं एवं उनके पालक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात विभाग प्रमुख श्री रविरमन पाराशर द्वारा उपस्थित लाडली बालिकाओं का फूलमाला अर्पण कर स्वागत वंदन किया तथा लाडली 2.0 के नवीन स्वरूप से सभी को अवगत कराया। श्री पाराशर द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप लाडली लक्ष्मी योजना के नवीन स्वरूप लाडली 2.0 अंतर्गत स्नातक/व्यावसायिक पाठ्यक्रम (न्यूनतम अवधि 2 वर्ष) में प्रवेश लेने पर पूर्व में आश्वासित राशि के अतिरिक्त 25 हजार रूपये दो किश्तों में भुगतान किया जायेगा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती पदमा संदीप माहेश्वरी द्वारा अपने वक्तव्य में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की बालिकाओं के शैक्षणिक विकास उज्ज्वल एवं सुरक्षित भविष्य हेतु शुरू की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना की आत्मीय प्रशंसा की तथा उच्च शिक्षा हेतु लाडली 2.0 को लागू किये जाने हेतु मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भोपाल से प्रसारित संबोधन का लाभ लाइव प्रसारित कर दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद नरवर के अध्यक्ष श्रीमती पदमा संदीप माहेश्वरी, नगर परिषद नरवर के उपाध्यक्ष श्रीमती उषा बृजेन्द्र गुर्जर, महिला एवं बाल विकास समिति की अध्यक्ष कु. वर्षा रावत, जनपद पंचायत नरवर के विनीत भारद्वाज, बृजमोहन कोली, श्रीमती अर्चना महाजन, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, श्रीमती श्यामा सेंगर आदि सहित स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, स्थानीय लाडली बालिकाएं, उनके पालक एवं जनसमुदाय उपस्थित रहा।

No comments:

Post a Comment