Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 14, 2022

भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रं.2 की द्वितीय कार्यकारिणी की सभा आयोजित


सभा में जियो और जीने दो के लिए सलमान पठान का किया गया सम्मान

शिवपुरी-भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 2 की द्वितीय कार्यकारिणी सभा नरवर मगरोनी की आतिथ्य शाखाएं जैन मिलन एवं जैन मिलन महिला नरवर मगरौनी  महिला जैनोदय नरवर के द्वारा पारस वाटिका मगरोनी में मुख्य अतिथि वीर प्रवीण जैन गंगवाल, विशिष्ट अतिथि वीरांगना शीला जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर राजेश जैन बंटी, क्षेत्रीय मंत्री वीरांगना अनिता जैन की उपस्थिति में हुआ। 
मंच संचालन इंजी. वीर राजेन्द्र जैन एवं वीर उमेश जैन द्वारा किया गया। 

शाखा अध्यक्ष वीर सुरेन्द्र जैन बंटी द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जैन मिलन की प्रथम क्षेत्रीय बैठक का आयोजन भिंड में हुआ था एवं द्वितीय बैठक का आयोजन नरवर-मगरोनी में रखा गया जिसमें कार्यक्रम संयोजक के रूप मे अतिवीर विनोद जैन एवं अतिवीर अरुण जैन द्वारा समाज के सम्मानियों से कार्यक्रम की शुरुआत कराई गई जिसमें ध्वजारोह मदनलाल जैन ने किया, मंच उद्घाटन अशोकचंद जैन सर्राफ, चित्र अनावरण जिनेन्द्र जैन बल्लो,दीप प्रज्ज्वलन सेठ कैलाश नारायण अग्रवाल ने किया। वीरांगना विनीता जैन, वीरांगना लक्ष्मी जैन,वीरांगना सविता जैन ने महावीर प्राथना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात की गई हमारे वीच बाहर से पधारे हुए अतिथियों पदाधिकारीयो एवं शाखा अध्यक्ष समस्त सदस्यों का तिलक लगाकर स्वाफा पट्टिका से सम्मान किया गया। 

जैन मिलन संस्था द्वारा भगवान महावीर स्वामी के दिए हुए शुभ संदेश जियो और जीने दो की राह पर चल कर प्रकृति पर रह रहे जीव जंतुओं सर्पो को पकड़कर जंगल मे छोडऩे का कार्य कर रहे नरवर के रहवासी सलमान पठान का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के बीच में महिलाओं एवं बालिकाओं के द्वारा नृत्य, गीत प्रस्तुत किया गया। वीरां अनिता जैन मगरौनी द्वारा प्रतियोगिता आयोजन कर सभी को गिफ्ट प्रदान किये गए। 

आभार वीर संजीव जैन सिंघई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद रहे अध्यक्ष वीर दिनेश जैन, मंत्री अरुण जैन, मनीष जैन, वीरांगना भारती जैन, वीरांगना टीना जैन, वीरांगना नीलू जैन प्रधान एवं जैन मिलन के समस्त राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी गण एवं शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्य गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम उपरांत सभी ने साथ मिलकर राजस्थानी भोज का आनंद उठाया।

No comments:

Post a Comment