शिवपुरी- अखिल भारतीय कोली समाज संगठन करैरा द्वारा, सदगुरू कबीर साहेव आश्रम करैरा पर वीरांगना झलकारी बाई जयंती का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रेमनारायण आर्य के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती यामनी कोहली द्वारा की गई एवं विशिष्ठ अतिथि हरिशरण भागोरिया, श्रीमती गीता बाजोरिया थे, सबसे पहले मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथियों द्वारा वीरांगना झलकारी बाई की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जोलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथ द्वारा अपने उद्बोधन में वीरांगना झलकारी बाई की वीर गाथा का उल्लेख करते हुए कोली समाज के गौरव शाली इतिहास पर गर्व जताया।
श्रीमती सुनीता हिंडोरिया द्वारा वीरांगना झलकारी बाई के जीवन इतिहास पर प्रकाश डाला। श्रीमती यामनी कोहली महामंत्री महिला मोर्चा द्वारा वीरांगना झलकारी बाई की गाथा का उल्लेख किया और कहा कि हमें वीरांगना झलकारी बाई की जयंती से सीख लेना चाहिए कि जिस प्रकार वीरांगना झलकारी बाई ने अंग्रेजों से लोहा लेकर देश को आजाद कराने में अपना महत्बपूर्ण योगदान दिया, उसी तरह हमारे देश के विकास में हमारे समाज की महिलाओं का भी योगदान होना चाहिए, साथ ही प्रभुदयाल शेरसे की भजन मंडली द्वारा भजनो की प्रस्तुित दी गई।
मंच का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष कोली समाज डॉ देवेंद्र कुमार कोली द्वारा किया गया एवं आभार जयप्रकाश मेहोरिया ब्लॉक उपाध्यक्ष कोली समाज द्वारा व्यक्त किया गया। इस आयोजन में संरक्षक, छोटेलाल सूत्रकार,ज्ञानेंद्र वाजोरिया,कोषाध्यक्ष ब्रजमोहन बडोनिया,सह लेखा परीक्षक हरिशरण भागोरिया, संगठन मंत्री प्रभुदयाल शेरसे, सह सचिव सतीश भगोरिया, उपाध्यक्ष हरप्रसाद भगोरिया, कोषाध्यक्ष, विवेक भगोरिया, सुखराम कोली युवामोर्चा उपाध्यक्ष, संतोष भगोरिया, मुन्ना कोली, अशोक चंदेनिया शास्त्री, दयाल कोली, खैमराज कोली, कमल सिरोलिया, लक्ष्मी मेहोरिया, भगवती शेरसे, चिमनलाल कोली सहित एक सैकड़ा समाज बंधु सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment