Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 16, 2022

रेडक्रास सोसायटी और जिला स्वास्थ्य समिति का हदय रोग परीक्षण शिविर संपन्न, 16 नौनिहालों की होगी, हदय रोग की सर्जरी



शिवपुरी
- हदय रोग से पीडित 16 नौनिहालों की निशुल्क हदय रोग सर्जरी भोपाल के अनंत हार्ट हॉस्पीटल में होगी। इन बच्चों का सर्जरी हेतु चिन्हाकन रेडक्रास सोसायटी एवं जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय कल्याणी धर्मशाला में आयोजित हदय रोग निदान शिविर में किया गया। शिविर में शिवपुरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने कहा कि मानव सेवा से बडा कोई घर्म नही है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आयुषमान भारत योजना अंतर्गत आयोजित हदय रोग निदान शिविर को मुख्य अतिथि की आंसदी से संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रथम सर संघ चालक डॉ केशवराव हेडेगेबार ने नर सेवा नारायण सेवा का मंत्र हमें दिया है। उसी मंत्र को हम लक्ष्य मानकर काम कर रहे हैं। भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा मासूम हदय रोगियों के उपचार हेतु यह शिविर न केवल प्रसंशनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है। हमें अपने गली मोहल्ले में जहां भी ऐसे बच्चे मिले उनके उपचार के लिए प्रयास करने चाहिए। क्योंकि मानव सेवा से बडा कोई बडा घर्म नही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन दीवान अरविंद लाल ने की तथा स्वागत वक्तव्य में रेडक्रास उपाध्यक्ष व बरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इन्दौरिया ने स्वास्थ्य विभाग को हदय रोग निदान शिविर जैसे आयोजन करने के लिए अवसर प्रदान करने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए और अंनत हार्ट हॉस्पीटल के चिकित्सकों से आशा की किरण इन बच्चों में जीवन में प्रकाशित करने की अपेक्षा की। 

कार्यक्रम में आरबीएसके योजना तथा आयुष्मान भारत निरामय योजना पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एनएस चौहान ने प्रकाश डाला। आरबीएसके चिकित्सकों की उक्त कार्य में मेहनत के लिए प्रशंसा की।

कार्यक्रम में अंनत हार्ट हॉस्पीटल से आए बरिष्ठ कार्डियोलाजिस्ट डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, डॉ बसी मोहम्मद, डॉ ब्रजेश अहिरवार शॉल तथा पुष्पहार से अभिनंदन किया तथा पूर्व में सर्जर करा चुके दो बच्चे कु. सोनी व कु. बाथम सहित परिजनों का माला पहनाकर  उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में मंचासीन रेडक्रास सोसायटी के सचिव समीर गांधी, सह सचिव राहुल गंगवाल, पार्षद अरविंद ठाकुर, पार्षद अमरदीप शर्मा भी रहे।

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश शर्मा ने किया तथा आभार प्रदर्शन डीपीएम डॉ शीतल प्रकाश व्यास ने किया। 

हदय रोग निदान शिविर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 78 बच्चों ने पंजीयन कराया जिसमें से हदय सर्जरी के लिए 16 बच्चों का चिन्हाकन किया गया 08 बच्चे हायर सेंटर हेतु रैफर किए गए 10 बच्चों का फालोअप पर रखते हुए 3 से 6 माह बाद पुनः परीक्षण हेतु बुलाया गया तथा कई बच्चे मेडीकल मैनेजमेंट पर रखे गए। इसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 23 महिला पुरूषों ने पंजीयन कराया जिनमें में 7 लोगों को एंजियोपलास्टी के लिए चिन्हाकित किया गया। शेष को मेडीकल मैनेजमेंट सहित एक से दो माह के फालोअप रखा गया।

No comments:

Post a Comment