Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 23, 2022

एक दिवसीय प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप ड्राइव में हुआ 14 प्रशिक्षणार्थियों का चयन


शिवपुरी-
शासकीय आईटीआई शिवपुरी में 23 नवंबर को एलएनटी संस्थान द्वारा एक दिवसीय प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप ड्राइव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप ड्राइव में कुल 56 आवेदकों के द्वारा संस्था परिसर में आकर पंजीयन किया गया। उक्त आवेदकों का साक्षात्कार श्री हिमांशु जैन एलएनटी द्वारा लिया गया जिसमें से कंपनी द्वारा कुल 14 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। उक्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण उपरांत 16 हजार मासिक स्टाइपेंड मिलेगा और उन्हें सूरत से बड़ोदरा बुलेट ट्रेन निर्माण कार्य में लगाया जाएगा। चयनित प्रशिक्षणार्थियों को नितिन कुमार मंदसौर वाले प्राचार्य आईटीआई, एमपी पाठक प्रशिक्षण अधीक्षक द्वारा शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कैंपस ड्राइव में दिलीप वर्मा एवं शशांक मित्तल द्वारा कंपनी प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिसशिप ड्राइव में ए.के.पाठक, सुरेंद्र धाकड़, आलोक श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, धर्मेंद्र मिश्रा एवं समस्त स्टाफ ने अपना सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment