हुए कई सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभागियों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
शिवपुरी-शहर में करवा चौथ पर्व की रौनक जितनी करवाचौथ के एक दिन पहले थी वही रौनक करवाचौथ पर्व के दूसरे दिन भी बरकरार रही। करवाचौथ पर्व क़ो लेकर महिलाओ के जोश और उल्लास में दूसरे दिन भी कोई कमी महसूस नहीं हुई। इसी शउत्साह की श्रखला में शिवपुरी शहर में बीती रात 14/अक्टूबर /2022,, शुक्रवार क़ो गूँजता भारत ( मणिका शर्मा ) एवं एकता इवेंट आर्गेनाइजेशन ( एकता सोनी ) एक भव्य करवाचौथ सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। इस सेलिब्रेशन का मुख्य उद्देश्य एक महिला क़ो अपनी रोजमर्रा की व्यस्त जिंदगी से परे होकर अपने परिवार के साथ एक शानदार डिनर पार्टी जहाँ गेम्स, डांस और म्यूजिक एक साथ एक ही मंच पर उपलब्ध कराना था। इस भव्य आयोजन में शहर की अनेकों महिलाएं अपने परिवार सहित भाग लेने पहुंची। कार्यक्रम में यूँ तो साज सजावट देखने लायक थी लेकिन उसमें शहर की महिलाएं का उत्साह और जोश कार्यक्रम में चार चाँद लगाने का कार्य अपनी जगह परिपूर्ण था।
करवाचौथ सेलिब्रेशन के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताये भी आयोजित की गयी जिनका परिणाम देना निर्णायक़ गणो के लिए बेहद चुनौती पूर्ण नजर आया क्यूंकि सभी पार्टिसिपेंट महिलाएं एक से बढ़कर टैलेंट से भरपूर थी। विभिन्न प्रतियोगितायों के निर्यानायक के रूप में श्रीमती रंजना बेचैन, श्रीमती किरण उप्पल, श्रीमती सोनिया बोबल, अजय शर्मा, विनीत शर्मा, कुमारी मोनिका धाकड़, देवेंद्र एवं एडवोकेट प्रिन्सी सोनी रहे।
कार्यक्रम में आयोजित बेस्ट कपल में प्रथम अंकित- पायल सोनी, द्वितीय दिव्यांश - शेलजा शर्मा, तृतीय वरुण-सोनाली भार्गव, बेस्ट सोलो डांस में प्रथम श्रीमती सविता मौर्य, द्वितीय श्रीमती सोनाली भार्गव, तृतीय श्रीमती सत्यम सोनी, बेस्ट करवा थाली डेकोरेशन में प्रथम श्रीमती ज्योति सोनी, द्वितीय श्रीमती प्रिया सोनी, तृतीय श्रीमती राधा कुशवाह, बेस्ट सोलो डांस (अविवाहित) कुमारी अंजली, बेस्ट ड्रेस अप (अविवाहित ) कुमारी शेंकी शर्मा, तम्बोला में प्रथम एडवोकेट प्रिन्सी सोनी, द्वितीय श्रीमान मनमोहन सिंह रघुवंशी, तृतीय कुमारी काजल, सोलाह श्रृंगार में प्रथम श्रीमती प्रियंका सोनी, द्वितीय श्रीमती ज्योति सोनी, तृतीय श्रीमती रूपा सोनी, अर्ली फाइव में श्रीमती सत्यम सोनी, श्रीमती प्रिया सोनी, श्रीमती आकांक्षा शिवहरे, श्रीमती प्रियंका सोनी, श्रीमती राधा कुशवाह, बेस्ट सिंगिंग में श्रीमती सोनाली भार्गव ने स्थान प्राप्त किया।
इसी के साथ साथ पांच लकी ड्रा भी निकाले गए जिसमें कुमारी रिया शर्मा, श्रीमान मनमोहन सिंह रघुवंशी, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, कुमारी पूर्णिमा शर्मा, श्रीमती सोनिया शिवहरे ने अपनी किस्मत का परचम लहराया।
पुरे कार्यक्रम के दौरान शहर की प्रथम नागरिक नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती गयत्री शर्मा एवं शहरिया क्रांति के अध्यक्ष श्रीमान संजय बेचैन ने अतिथि के रूप में आकर मंच की शोभा में चार चाँद लगा दिया। साथ ही साथ श्रीमान राजेंद्र शर्मा पिपलोदा कर्मचारी संगठन जिलाध्यक्ष शिवपुरी ने भी कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम क़ो और सुशोभित किया। इस पुरे सेलिब्रेशन में ना केवल शिवपुरी शहर ने साथ ही साथ करेरा, पिछोर, गुना से लोगों ने पधार कर कार्यक्रम की शोभा क़ो और बढ़ाया।
करवाचौथ सेलिब्रेशन के इस भव्य आयोजन के दौरान पूरे मंच का बेहतरीन संचालन कल्पित सोनी द्वारा किया गया।
साथ ही साथ कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन हमारे सह प्रायोजक श्रीमान संजय शर्मा (विधुत विभाग ) पांचजन्य एवं आर्गेनाईजर डिस्ट्रीब्यूटर, अजय शर्मा ( महंदी आर्टिस्ट ), मिस मोनिका धाकड़ ( मोनिका ब्यूटी पार्लर ), श्रीमान दिव्यांश शर्मा ( अभिकर्ता जीवन बीमा ), श्रीमती साधना शर्मा (विधुत विभाग ) हम फाउंडेशन अध्यक्ष एवं जे. सी.आई डायनामिक उपाध्यक्ष, विनीत शर्मा ( डायरेक्टर डांस अनलिमिटेड ), श्रीमती सोनिया बोबल (सोनिया ब्यूटी पार्लर ), कुमारी अपूर्वा श्रीवास्तव (युवा कवित्री )की सहायता से पूर्ण हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान राजेंद्र शर्मा पिपलोदा एवं श्रीमती उमा देवी शर्मा द्वारा नगद राशि प्रदान तोहफ़े के स्वरूप में प्रदान की गयी।
No comments:
Post a Comment