Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 14, 2022

ओमकार इवेंट द्वारा करवाचैथ पर सामूहिक चाँद पूजा व कपल डिनर का आयोजन


बेस्ट कपल का पुरूस्कार जीता भारती-राजेश जैन ने, मेकअप में मेघा गुप्ता  रही अव्वल

शिवपुरी। सुहागिनों के पर्व को महाउत्सव के रूप में ओमकार इवेंट द्वारा शिवपुरी में पोहरी रोड स्थित लवकुश गार्डन में मनाया गया जिसमें कपल डिनर के साथ रेम्प वाक में जोडिय़ों को बेस्ट कपल भारती-राजेश जैन, बेस्ट मेकअप मेघा गुप्ता, बेस्ट ड्रेस सारिका रघुवंशी को अवार्ड प्रदान किए गए। करवा चौथ के दिन चांद पूजा के साथ कार्यक्रम का आयोजन शुरू किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज रामजी व्यास उपाध्यक्ष नगर पालिका के जन्मदिन पर यहां केक सेरेमनी भी मंच पर की गई। 

भावुक अंदाज में उपाध्यक्ष श्रीमती व्यास ने सभी का धन्यवाद किया। सभी जोडिय़ों ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ करवाचौथ सेलेब्रेशन किया और जोडिय़ों को उपहारों से सम्मानित भी किया गया। इसके अलाबा प्रेम स्वीट के संचालक राजेश जैन व भारती जैन के द्वारा भी कपल्स को उपहार वितरण किया गया। सभी मुख्य अतिथियों में श्रीमती शोभा पुरोहित, श्री मती सुनीता भदौरिया, श्रीमती सारिका रघुवंशी का भी सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य जज फैशन डिजाइनर श्रीमती सुनीता दहिया,ब्यूटीशियन श्रीमती नेहा शर्मा को बनाया गया था। सभी सहयोगी संस्थाओ सन कंसल्टेंसी, विजयवर्गीय फर्नीचर, अग्रवाल अप्लाएंसेस, विकास इलेक्ट्रॉनिक, निगोही सेल्स, राठी संस, शिव म्यूजिक, सोनू इलेक्ट्रॉनिक, आशीर्वाद साडी, मैजिकल एंजेल ब्यूटी सैलून, व नीतू फैंसी ज्वेलरी का योगदान रहा। ओमकार इवेंट के राम गुप्ता, पंकज बुंदेला, गगन लाक्षाकार, आनंद रावत, ललित झा द्वारा सभी के अभिवादन किया गया।

No comments:

Post a Comment