Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, October 18, 2022

हेमंत रमन ने टेबल टेनिस मे जीता गोवा में स्वर्ण पदक


शिवपुरी-
अंतर राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन गोवा के मापुसा पैदम स्टेडियम में किया गया। जिसमें शिवपुरी के पूर्व म.प्र. विजेता हेमंत रमन ने पांच राज्य मध्य प्रदेश, गुजरात ,महाराष्ट्र, राजस्थान एवं गोवा से आए 1 सैकड़ा से अधिक खिलाडिय़ों के बीच  स्वर्ण पदक हासिल कर शिवपुरी  जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है, उनके कोच निखिल चौकसे  टेबल टेनिस लेवल वन कोच ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने इस उपलब्धि एवं इस पदक को अपने स्वर्गवासी पिता आर.एल.रमन (बैंक अधिकारी)को समर्पित किया है, उनके पिता का सपना था कि वह एक दिन जिले का नाम पुरे देश मैं रोशन करें आज हेमंत इस सपने को पूरा कर रहे हैं। 

हेमंत रमन बेहद लगन शील महंती खिलाड़ी हैं और वह से ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने कर्मचारी राज्य बीमा निगम में मध्यप्रदेश टीम का कप्तानी की एवं उन्होंने पहली बार मध्यप्रदेश को यह पदक दिलाया। उनकी यह केंद्र सरकारी जॉब उन्हे स्पोर्ट्स कोटे से मिली है, इसके बाद वह इन पांच राज्यों मे से सिर्फ दो खिलाड़ी ऐसे चयनित हुए हैं, जो ऑल इंडिया के लिए खेलने जाएंगे जिसमें प्रथम हेमंत रमन का नाम है, उनकी इस उपलब्धि पर हैप्पी वोंदेर्स (इन्दौर) अकादमी के कोच प्रशांत अहीर उनके भाई उमेश रमन, निखिल के चेम्प अकादमि के सभी खिलाडिय़ों ने बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment