Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 2, 2022

भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा मनाई गई महात्मा गांधी जयंती


शिवपुरी-
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपिता को नमन करते हुए समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद शाखा शिवपुरी के द्वारा स्थानीय वीर सावरकर कॉलोनी स्थित कैपीटल कम्प्यूटर परिसर में महात्मा गांधी जयंती अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मनाई गर्ई। 

इस दौरान संस्था अध्यक्ष संजीव जैन व सचिव गणेश धाकड़ के द्वारा राष्ट्र को नमन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया एवं उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रवाल, शैलेंद्र समाधिया, पुनीत जैन, संरक्षिका श्रीमती सरला वर्मा, नगर समन्वयक हेमंत ओझा, वीरेंद्र शर्मा, विजय अरोड़ा, राजकुमार बिंदल, अशोक अग्रवाल, श्रीमती सुनीता जैन, उमेश मित्तल, प्रगीत खैमरिया, मनीष गोयल आदि मौजूद रहे। 

कार्यक्रम में समस्त साथियों के द्वारा महात्मा गांधी की जन्म जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मौन धारण कर रघुपति राघव राजा राम..पतित पावन सीताराम....भजन की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया और महात्मा गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शांति, सद्भाव की स्थापना की जाए इसे लेकर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। अंत में सभी उपस्थितजनों के प्रति सचिव गणेश धाकड़ के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment