Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 21, 2022

मामलों के निराकरण के लिए पीएलवी घर-घर दे रहे दस्तक


शिवपुरी-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के पैरालीगल वालंटियर समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य मामलों का निराकरण कराने हेतु उन मामलों को चिन्हित करने के लिए पैरालीगल वालंटियर गांव-गांव जाकर चिन्हित कर रहे हैं। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री दीपक गुप्ता के निर्देशन में उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा जारी एक्शन प्लान अंतर्गत जिला शिवपुरी के राजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल अथवा राजस्व प्रकृति के समस्त मामलों का शीघ्र एवं सरल प्रक्रिया अनुसार निराकरण कराए जाने के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश के निर्देशन में पैरालीगल वालंटियर निर्धारित योजना अनुसार 24 कलस्टर के लगभग 500 ग्रामों के मामलों को चिन्हित कर रहे हैं।

पैरालीगल वालंटियर मिथुन विनायक द्वारा बदरखेरा, सेवड़ा, महितपुर, धोलागढ़, काकर आदि के लगभग 15 से अधिक मामले चिन्हित किए हैं साथ ही पैरालीगल वालंटियर अमन बेडिय़ा द्वारा मनियर, दर्रोनी, थरा, इतमिया, पानपुर के 4 क्रिमिनल 8 सिविल 2 इलेक्ट्रिसिटी के मामले चिन्हित कर तैयार किए हैं। पैरालीगल वालंटियर कपिल धाकड़ ने सतनवाड़ा कला के लगभग 25 से अधिक मामले चिन्हित किए पैरालीगल वालंटियर श्री ललित शर्मा ने देहरबार दहरोद, बल्हारा राजगढ़ आदि ग्रामों के 3 क्रिमिनल एवं 1 सिविल मामले चिन्हित किए। 

इसी प्रकार जिला एवं तहसील मुख्यालय पर राजीनामा योग्य मामलों को चिन्हित करने के लिए पैरालीगल वालंटियर ग्रामों की ओर जा रहे हैं। उक्त पैरालीगल वालंटियर द्वारा किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा की जा रही है। समझौता समाधान न्याय आपके द्वार योजना अंतर्गत शासन प्रशासन के अधिकारी भी योजना अनुसार मामलों का निराकरण कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उक्त जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेंद्र चड़ार ने दी।

No comments:

Post a Comment