शिवपुरी-खेल परिसर में विश्व जूडो दिवस मनाया गया। यहां 28 अक्टूबर के दिन को संपूर्ण विश्व में विश्व जूडो दिवस के रूप में जूडो के जनक डॉ ज जिगोरोकानों के जन्मदिवस को बहुत ही जोश और उत्साह के साथ विश्व भर के सभी जूडो प्रशिक्षण केंद्रों पर मनाया जाता है और जजुडो के जनक डॉ कानों को याद किया जाता है। इस उपलक्ष में खेल परिसर के जूडो केंद्र पर भी जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी और सभी जूडो खिलाडिय़ों द्वारा जिला खेल अधिकारी डॉक्टर केके खरे के आथित्य में कनोजी का जन्मदिवस दीप प्रज्वलन फूल माला अर्पण और केक काटकर मनाया।
इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने खिलाडिय़ों की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें खिलाडिय़ों को डॉक्टर खरे ने पदक द्वारा सम्मानित भी किया और अंत में सभी खिलाडिय़ों को आशीर्वचन के रूप में बताया कि जिस जूडो की वजह से आप आज यहां हो उसकी खेती खत्म ना हो, ऐसा काम आपको करना है, मतलब जूडो को बढ़ाओ और बालिकाओं को खासकर बोला कि इसका प्रचार प्रसार करो सबको बताओ जूडो से अपने दोस्तों को भी जोड़ों और महिलाओं के लिए बालिकाओं के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि जूडो आत्मर रक्षात्मक शैली है, अंत में ब्रजभूषण शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment