डेढ़ सैकडा से अधिक भैया, बहिनों ने शामिल होकर किया उतकृष्ट प्रदर्शनशिवपुरी। अखिल भारतीय विधाभारती के तत्वावधान मे ग्राम भारती शिक्षा समिति द्वारा आयोजित जिला स्तरीय क्रीड़ा, बौध्दिक प्रतियोगिताओं का आयोजन,भैया, बहिनों को प्रमाण पत्र,शील्ड, और मेडल प्रदान ,कर हर्षोल्लास के साथ सम्मपन हुई।
ग्राम भारती जिला शिवपुरी द्वारा आयोजित खेलखूद समारोह सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चौराहा पर आयोजित की गई जिसमें ग्राम भारती द्वारा संचालित एक दर्जन से अधिक विद्यालयो से डेढ सैकड़ा से अधिक भैया बहिनो ने भाग लिया, जिसमे एथलेटिक्स में बिजरोनी, इंदार, मनपुरा,खोड़, सेमरी, खातौरा, विद्यालयो के भैया बहिनो ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। वही वौद्धिक प्रतियोगितायो में सिरसौद छितरी, आम्हारा, कुटवारा सहित विद्यालयो के भैया बहनों ने अपना परचम लहराया।
पुरस्कार वितरण ग्राम भारती जिला अध्यक्ष बीरेन्द्र शर्मा, ग्वालियर भाग प्रमुख गोपाल शर्मा, सचिव भवानी शंकर चौरसिया, जिला कोषाध्यक्ष मनोज सोनी, जिला प्रमुख मुकेश दांगी, सहित सभी अतिथियो ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने बाले भैया, बहनों को प्रमाण पत्र, शील्ड,मेडल द्वारा सम्मानित कर उत्साह वर्धन किया। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओ में सफलता की शुभकामनाएं दी, सभी विद्यालयों से प्रधानाचार्य एवं आचार्य दीदीयां उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment