Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 3, 2022

परोपकार थीम पर सेवा सप्ताह के तहत आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान



सड़क सुरक्षा में योगदान देने और ईमानदार वाहन चालकों को किया प्रोत्साहित कर किया सम्मानित

शिवपुरी- पीडि़त मानवता की सेवा को लेकर समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा मनाए जा रहे परोपकार थीम पर सेवा सप्ताह के तहत सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सड़क सुरक्षा में योगदान देने वालों के लिए सम्मान कार्यक्रम के रूप में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन झांसी तिराहा स्थित गोविन्द हार्डवेयर के सामने किया गया। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए लायन्स क्लब साउथ के अध्यक्ष राजेश गुप्ता राम, सचिव गिर्राज ओझा एवं कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्तमान समय में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने और ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले ऑटो चालकों को प्रोत्साहित करने को लेकर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यातायात सूबेदार रणवीर यादव रहे जिन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर वाहन चालकों से यातायत नियमों का पालन करने का आह्वान किया साथ ही दुर्घटनाओं पर नियंत्रण करने और वाहन चलाते समय अपनी स्वयं की देखरेख करते हुए राहगीरों के बचाव को लेकर भी उन्होंने बात कही। 

इस अवसर पर यातायात विभाग से सूबेदार अरूणप्रताप जादौन एवं सुश्री प्रियंका घोष भी कार्यक्रम में शामिल हुई जिनके द्वारा भी सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में अतिथि स्वागत उद्बोधन लायन्स साउथ अध्यक्ष राजेश गुप्ता राम के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर ऐेसे ऑटो चालक जिन्होंने सड़क सुरक्षा में योगदान दिया और ईमानदारी की मिसाल पेश की उनका स्वागत सम्मान भी लायन्स क्लब साउथ के द्वारा अतिथियों के द्वारा कराया गया 

जिसमें दीपक योगी, नरेन्द्र सोनी, मुकेश प्रजापति, रघुवीर रजक, हुकुम राठौर, राजू खटीक, प्रकाश परिहार, रप्पन खान, मोनू गोस्वामी एवं हसीफ खान शामिल रहे इन सभी ऑटो चालकों ने एक ओर यातायात नियमों का पालन किया तो वहीं ईमानदारी का परिचय देते हुए अनेकों यात्रियों की सुरक्षा और सावधानी के साथ उनका वाहन में छूटा पर्स, महंगे मोबाईल, आभूषण आदि प्रदाय किए। यहां सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जे.पी.जैन-श्रीमती मोनिका रहे। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिह्न कोषाध्यक्ष दीपेश अग्रवाल के द्वारा प्रदान किए गए। आभार प्रदर्शन सचिव गिर्राज ओझा के द्वारा व्यक्त किया गया।

परोपकार के साथ आज होगा कन्या भोज एवं की जाएगी गौसेवा
लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा परोपकार थीम पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत 4 अक्टूबर मंगलवार को नवरात्रा के समापन अवसर पर एक ओर जहां कन्याभोज कराया जाएगा तो वहीं शहर की लुधावली स्थित गौशाला पहुंचकर गौसेवा का सेवा कार्य भी किया जाएगा। प्रात: 10 बजे गौशाला पहुंचकर यहां कार्यक्रम संयोजक प्रवीण-श्रीमती स्मिता गुप्ता, पवन जैन एमसी-श्रीमती मीना जैन, मुकेश-श्रीमती सुषमा गोयल, डॉ.संजय ऋषिश्वर-श्रीमती प्रवेश ऋषिश्वर एवं आलोक-श्रीमती तनु गुप्ता के साथ मिलकर सभी लायन्स साउथ पदाधिकारी कन्या भोज एवं गौसेवा कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment