Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 30, 2022

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने दी चंदू बाबूजी को श्रृद्धांजलि


सं.स्वा.कर्म.संघ की बैठक में हुए कई निर्णय

शिवपुरी। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जिला शिवपुरी द्वारा  आज दिनांक 30 अक्टूबर 2022 को बैठक का आयोजन कर संगठानिक सदस्यता की समीक्षा की गई वहीं दीपाबली मिलन समारोह मनाए जाने का निर्णय लेने की उपरांत गत् दिवस दिवंगत् कर्मचारी नेता चंद्र प्रकाश शर्मा उर्फ चंदू बाबूजी को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया गया है कि संविदा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श सहित संगठानिक सदस्यता अभियान के लिए बैठक का आयोजन फतेहपुर रोड पर एक निजी संस्थान पर किया गया। जिसमें विकासखण्ड स्तर से संविदा कर्मचारी नेताओं ने सहभागिता की। 

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विवेक पचौरी ने की तथा विशेष रूप से अखिलेश शर्मा, यशपाल दांगी तथा सुनील जैन ने मार्गदर्शन प्रदान किया। बैठक में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए बदरवास व शहरी क्षैत्र शिवपुरी की सराहना करते हुए अन्य विकासखण्डों में सदस्यता प्रारंभ करने को कहा गया। जिसके लिए अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई। सदस्यता अभियान के लिए जिला सदस्यता प्रभारी यशपाल दांगी तथा सह सदस्यता प्रभारी बालेन्दु रघुवंशी ने विकासखण्ड स्तर पर सदस्यता प्रभारी सह प्रभारी  घोषित किए गए जिनमें बदरवास से प्रवेश शर्मा, कोलारस से सृजन राजे, नरबर से राकेश शर्मा, सतनवाडा से संतोष शर्मा, पोहरी से धर्मेन्द्र गुप्ता, करैरा से अवधेश गोरईया,  खनियाधांना से डॉ नारायण बमनिया, पिछोर से फजल खां, शिवपुरी शहरी क्षैत्र सुनील जैन, जिला अस्पताल आशीष शर्मा, कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में नीरज प्रजापति को बनाया गया। 

इसी प्रकार सदस्यता सह प्रभारी जिला अस्पताल सौरभ गुप्ता, पिछोर से जितेन्द्र व्यास, खनियाधांना हरीशचंद चौरसिया, नरबर सोनू जैन, पोहरी शेरसिंह रावत, सतनवाडा केके शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में सीपी जैन को बनाया गया है। बैठक में दीपावली मिलन समरोह का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सर्व सहमति बनाते हुए 6 अक्टूबर 2022 को आयोजन अन्नकूट के माध्यम से किए जाने की सहमति बनी। बैठक में संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को रेखांकित करते हुए पीडी गुप्ता, यशपालदांगी, अखिलेश शर्मा, विवेक पचौरी ने अपनी बात रखी जिस पर यह सुनिश्चित किया गया कि संगठन की ओर से संविदा कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन किया जाना चाहिए जो बरिष्ठ अधिकारियों को संविदा कर्मचारियों की व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत करा सके। 

बैठक के अंत में प्रखर कर्मचारी नेता एवं म.प्र. कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री रहे चंद्रशेखर शर्मा उर्फ चंदू बावूजी के कर्मचारी हितों में किए गए कृतिवों का ज्ञात करते हुए दो मिनट का मौन धारण उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में विवेक पचौार, अखिलेश शर्मा , यशपाल दांगी, सुनील जैन, राकेश शर्मा, पीडी गुप्ता, आशीष द्विवेदी, बालेन्द्रु रघुवंशी, सीपी जैन, कमल बाथम, अविनाश शर्मा, नरेन्द्र ओझा, विनोद प्रजापति, सौरभ गुप्ता, डॉ प्रवीण वर्मा, मनोज जाटव, जितेन्द्र चंदवरिया, सृजन राजे, दीपेन्द्र धाकड, यशपालदांगी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment