यूआईटी आरजीपीवी ने मनाया संस्था का स्थापना दिवस, हुआ उद्गम कार्यक्रमशिवपुरी-एबी रोड़ स्थित सतनबाड़ा स्थित यूआईटी आरजीपीवी, शिवपुरी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्था के सभागार में उद्गम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अक्षय कुमार सिंह, कलेक्टर शिवपुरी एवं विशेष अतिथि के रूप में दिनेश शुक्ला एसडीएम,शिवपुरी एवं दिनेश चौधरी सरपंच सतनवाड़ा ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए अपने सर्वांगीण विकास के साथ साथ एक अच्छा इंसान बनने की सीख दी। उन्होंने अपने भाषण मे कहा कि संस्थान को भविष्य में प्रशासन की किसी भी मदद की जरूरत हो तो प्रशासन हमेशा आगे रहेगा।
श्री सिंह ने संस्थान के संचालक प्रोफ डॉ राकेश सिंघई और सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को उन्हें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। संस्थान के संचालक प्रोफ डॉ राकेश सिंघई ने अपने उद्भोदन में यूआईटी आरजीपीवी, शिवपुरी मध्यप्रदेश की स्थापना के बारे में राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश शासन एवं एनटीपीसी के योगदान का वर्णन किया। यूआईटी आरजीपीवी, शिवपुरी मध्यप्रदेश की एक मात्र संस्था है, जिसके प्रारम्भ में ही समस्त सुविधाओं को विकसित कर लिया गया था। छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग तथा पॉवर इंजीनियरिंग एवं नवीकरणीय उर्जा पर मध्यप्रदेश का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किये जाने की सूचना दी। यह पूरा कार्यक्रम आमंत्रितों को आभार देने के साथ संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment