शिवपुरी-सामाजिक कार्यों में कार्यरत संस्था सफा बैतुलमाल के द्वारा हर बर्ष ईदमिलादुन्नबी के अवसर पर जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण किया जाता है। इसी बर्ष भी सामाजिक संस्था सफा बैतुलमाल संस्था ने छोटे-छोटे बच्चों से अस्पताल में मरीजों को फल वितरण कराया, साथ ही कुपोषण केंद्र और बृद्धा आश्रम मे भी बच्चों और बुर्जुगों को फल बांटे साथ ही बड़ोदी आदिवासी हास्टल और आदिवासी बस्ती में भी फल वितरण किऐ।
वहीं सफाबैतुलमाल समाज के हर वर्ग के गरीबों को सहायता प्रदान करने का लगातार कार्य कर रही है जिसमे गरीब जरूरत मंद लोगों को राशन वितरण करना विधवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं गरीब पढने वाले छात्रों को शिक्षा मुहैया कराना आदि कार्य आम जन के सहयोग से किये जा रहे हैं। इस दौरान इस जनसहयोग के कार्य में शहरकाजी वलीउद्दीन सिद्दीकी, हाफिज दानिश, हाफिज असद, हाफिज रिजवान, हाफिज आसिफ अंसारी, रहमान अफगानी, अब्दुल गफ्फार मोहम्मद, समीर हीरो, जाकिर पठान एवं जुबैर भाई, पत्रकार जकी खान, शाकिर अली आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment