Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 22, 2022

लोगों के खुद का घर का सपना पूर्ण कर रही है प्रधानमंत्री आवास योजना- मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया


जिले के 2026 हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण गृह प्रवेशम कार्यक्रम सम्पन्न

शिवपुरी-मध्यप्रदेश के 4 लाख 50 हजार हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में शनिवार को धनतेरस के मौके पर गृह प्रवेश कराया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सतना जिले में आयोजित कार्यक्रम से शामिल हुए। शिवपुरी जिले में गृह प्रवेश का जिला स्तरीय कार्यक्रम जनपद शिवपुरी के ग्राम तानपुर में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। 

इस दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने घर में गृह प्रवेश करने वाले सभी हितग्राहियों को बधाई दी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश सरकार गरीब एवं कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। इसका जीता-जागता उदाहरण है, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना। सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ गरीबों को मिल रहा है जिससे कि वह भी आगे बढ़ सकें। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है गांव का विकास एवं ग्रामीण का विकास। 

मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि इस योजना के माध्यम से गरीब एवं कमजोर वर्ग के व्यक्तियों का खुद के आवास का सपना पूर्ण हो रहा है। शिवपुरी जिले के विगत एक वर्ष में पूर्ण हुए जिले की 374 ग्राम पंचायतों के 548 ग्रामों के कुल 2026 हितग्राहियों को नवीन आवासों में गृह प्रवेश कराया गया है। इस दौरान पात्र हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र भी वितरण किए गए। मंत्री सिंधिया ने गंभीर रूप से पीडि़त व्यक्तियों को स्वेच्छा अनुदान राशि प्रदाय की। इसके साथ ही कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना, आयुष्मान भारत योजना, पशुधन केसीसी, खसरा खतौनी की नकल सहित विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। 

इस दौरान राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, ग्राम पंचायत तानपुर सरपंच श्रीमती गणेशी रावत, जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण, स्वसहायता समूह की महिलाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

मंत्री श्रीमती सिंधिया ने राम सिंह को नवीन आवास में कराया गृह प्रवेश
खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आज ग्राम तानपुर में राम सिंह जाटव द्वारा निर्मित नवीन आवास में गृह प्रवेश कराया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

ग्राम तानपुर में मंत्री सिंधिया ने विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने ग्राम तानपुर में लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ की लागत से निर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तानपुर के नवीन भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल भवन का निरीक्षण कर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं से आवश्यक जानकारी ली। इस दौरान 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित सीसी रोड निर्माण कार्य, 5 लाख रुपए की लागत  से निर्मित चौपाल निर्माण कार्य, 12.85 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन पिपरसमां निर्माण कार्य, 12.85 लाख रुपए की लागत से निर्मित पंचायत भवन में टोंगरा निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार 47.97 लाख रुपए की लागत से निर्मित तानपुर नल जल योजना का भी लोकार्पण किया गया।

No comments:

Post a Comment