Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 13, 2022

खेल विभाग ने भी याद किया कै.अम्मा महाराज को, मनाई जयंती



शिवपुरी-
कैलाशवासी राजमाता विजयाराजे सिंधिया (अम्मा महाराज)की 103वीं जन्म जयंती पर खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा भी स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी सहित ब्लॉक में खेलो के आयोजन किए गये। इसके साथ साथ उत्कृष्ट बालिका खिलाडिय़ों को सम्मानित भी किया गया। इन खेलो में मुख्यत: कबड्डी, हॉकी, कुश्ती खेल खेले गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, सूबेदार भानु सिकारवर, जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे और खेल विभाग के प्रशिक्षक और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर उपस्थित हुए। इस अवसर पर कै. अम्मा महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न खेलों के खिलाडिय़ों के द्वारा पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया गया और अम्मा महाराज के जीवन पर वक्ताओं के द्वारा प्रकाश डाला गया।

No comments:

Post a Comment