आरोपियों के कब्जे से अबैध शराब के 372 क्वार्टर देशी मिदिरा बरामद
शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे शिवपुरी पुलिस द्वारा अभियान प्रहार के चलते अबैध मादक अबैध शराव के बिरुद्ध कार्यवाही लगातार की जा रही है । अभियान प्रहार के चलते थाना नरवर द्वारा अबैध शराब के बिरुद्ध कार्यवाही करते हुये एक आरोपी को अबैध शराब के 340 देशी मदिरा कीमती करीब 20500रु. के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस थाना नरवर द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मगरौनी रोड़ पर अबैध शराब बेचने की फिराक मे खड़ा है । सूचना पर से थाना प्रभारी नरवर द्वारा सूचना से बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा मार्गदर्शन प्राप्त कर एक पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रबाना किया । पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा तो मुखबिर के बाताये हुलिये का एक व्यक्ति मिला जिसके पास प्लास्टिक के कट्टे मे देशी शराव के 340 क्वार्टर मिले । आरोपी का कृत्य 34(2) आबकारी एक्ट का होने से आरोपी के बिरुद्ध कार्यवाही कर अबैध शराव को जप्त किया गया । वहीं एक अन्य कार्यवाही मे पुलिस थाना नरवर द्वारा एक अन्य आरोपी से 32 क्वार्टर देशी शराव के जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई ।
No comments:
Post a Comment