Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, October 22, 2022

धनतेरस पर खोए हुए मोबाईल पाकर खुश हुए लोग


एसपी के निर्देशन में गुम हुये मुबाइलों मे से 80 मोबाइल खोज कर लोगों को किये सुपुर्द  

शिवपुरी-धनतेरस का त्यौहार आज कई ऐसे लोगों पर मुस्कान लाने वाला साबित हुआ जिनके खोए हुए मोबाईल उन्हे जब मिले तो लोग खुशी से फूले नहीं समाए और इस अभिनव कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित उनकी सायबर सेल टीम के प्रयासों को सराहा और आभार व्यक्त किया। 

यहां बताना होगा कि पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शिवपुरी शहरवासियों के गुम हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों को वितरित किये। जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे, उन लोगों ने साइबर सेल शिवपुरी में मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज की थी जिसके बाद, सायबर सेल प्रभारी सउनि प्रवीण त्रिवेदी एवं उनकी टीम ने गुम हुए मोबाइलों में से 80 मोबाइल कीमती लगभग 12 लाख बरामद कर लिये हैं जिन्हें धनतेरस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे लोगों को वापस किया गया, अपने मोबाइल वापस पाकर लोग बहुत प्रसन्न दिखे एवं पुलिस अधीक्षक व उनकी सायबर टीम को धन्यवाद कहा। 

सायबर सेल प्रभारी सउनि प्रवीण त्रिवेदी एवं सायबर सेल टीम द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों एवं दिल्ली, उत्तरप्रदेश राज्यों से स्थानीय पुलिस की मदद लेकर एवं लोगों से संपर्क कर शिवपुरी मे खोये हुये मोबाइलों को कोरियर के माध्यम से बापस लाया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल खोए हुए मोबाईल को खोजने के कार्य में लगी सायबर टीम एवं इस कार्य मे लगे अन्य पुलिस कर्मियों की इस कार्य के लिये सराहना की है। 

जिन लोगों ने मोबाइल वापस प्राप्त किए उन्होंने पुलिस अधीक्षक एवं साइबर टीम को माला पहनाकर सम्मानित भी किया। उक्त कार्रवाई में सायबर सेल प्रभारी सउनि प्रवीण त्रिवेदी, प्रआर.विकास चौहान,आरक्षक आलोक व्यास, जलज रावत, देवेंद्र सैन की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं।

No comments:

Post a Comment