Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 3, 2022

संभागीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक/बालिका वर्ग में शिवपुरी- गुना ने ग्वालियर को हराया


शिवपुरी-
शिवपुरी शिक्षा विभाग  के द्वारा आयोजित 01 से 03 अक्टूबर ग्वालियर संभाग अंतर जिला शालेय क्रिकेट स्पर्धा 19 वर्ष का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर पुरानी शिवपुरी में किया गया आज फाइनल मैच शिवपुरी और ग्वालियर के मध्य खेला गया जिसमें  शिवपुरी के बालक वर्ग की टीम ने ग्वालियर की टीम को 8 विकेट से पराजित कर शानदार प्रदर्शन किया।

शिवपुरी जिले के खेल अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर ने बताया प्रतियोगिता का शुभारंभ संजय श्रीवास्तव जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी एवं डॉ केके खरे (जिला खेल अधिकारी खेल युवा कल्याण विभाग)के द्वारा किया गया और बच्चों से परिचय प्राप्त किया, टॉस ग्वालियर जिले के कप्तान ज्योतिर्मय ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 12 ओवर में 8 विकेट पर 87 रन बनाये ग्वालियर की ओर से कप्तान ज्योतिर्मय ने 47 रन अनमोल ने 19 रन बनाये शिवपुरी की और से गेंदबाजी करते हुए मयूर पाटिल ने तीन विकेट कुशल शिवहरे ने एक विकेट अंकेश ने एक विकेट आशीष जादौन ने 2 विकेट प्राप्त किए, शिवपुरी ने निर्धारित लक्ष्य को 8 गेंद पहले प्राप्त कर लिया,

शिवपुरी की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कुशल शिवहरे ने 50 रन मयूर पाटिल ने नाबाद 22 अभिषेक धाकड़ ने नाबाद 9 रन बनाये बालिका वर्ग 19 वर्ष में गुना ने ग्वालियर की बालिकाओं को 7 विकेट से हराया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अरुण सिंह (कोच मध्य प्रदेश क्रिकेट एकेडमी), बसंत शर्मा, राकेश शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, यादवेंद्र चौधरी, संजीव पांडे, निखिल श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, सदाशिव भार्गव, पवन शर्मा, अजय बाथम, ओपी शर्मा, मकसूद, कमल बाथम, शाकिर खान, रवि जाटव, हेमंत जाटव, गिर्राज शर्मा, धर्मेन्द्र लोधी आदि लोगों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment