शगुन वाटिका में होगा सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी जाएगी प्रस्तुतिशिवपुरी-शहर के मध्य एबी रोड़ कमलागंज के आगे स्थित शगुन वाटिका प्रांगण में कल्चुरी शिवहरे समाज शिवपुरी के तत्वाधान में समाज के अग्रज देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाऐं का सम्मान एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कल्चुरी शिवहरे समाज के जिलाध्यक्ष किशनस्वरूप शिवहरे, महामंत्री वीरेन्द्र शिवहरे, महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती मीना चौकसे एवं युवा जिलाध्यक्ष अवधेश शिवहरे ने संयुक्त रूप से बताया कि समस्त कल्चुरी(शिवहरे, जायसवाल, चौकसे, राय) समाज बन्धुओं के लिए समाजजजनों के द्वारा कल्चुरी शिवहरे समाज शिवपुरी के तत्वाधान में स्थानीय एबी रोड़ कमलागंज के आगे स्थित शगुन वाटिका में समाज के अग्रज देव भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी की जयंती का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कुल प्रवर्तक एवं आराध्य भगवान श्री की जयंती बड़े उत्साह और उल्लास से मनाए जाने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमें समाज की प्रतिभावान प्रतिभाओं का सम्मान एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति समाज के बच्चों के द्वारा दी जाएगी।
इसके अतिरिक्त सायं 4 बजे शगुन वाटिका से शोभायात्रा के रूप में निकलकर सायं 5 बजे न्यू ब्लॉक स्थित भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन जी चौराहे पर पहुंचकर समाजजनों के साथ मिलकर भगवान का पूजन एवं महाआरती की जाएगी तत्पश्चात सभी समाज बन्धुओं के लिए कार्यक्रम स्थल शगुन वाटिका पर अन्नकूट का आयोजन किया गया है जिसमें समामजन शामिल होकर इस आयोजन को गरिमा प्रदान करते हुए अन्नकूट प्रसादी ग्रहण करेंगें। समस्त कल्चुरी शिवहरे समाज शिवपुरी के द्वारा अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment