शिवपुरी/करैरा- विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा में 18 वर्ष के आयु पूर्ण करने बाले छात्र-छात्राओं के 10 से 20 अक्टूूूबर तक विशेष अभियान के तहत मतदाता सूची में नाम जोडने हेतु शा.महाविद्यालय करैरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें करैरा विधानसभा से सहायक प्रोग्रामर करैरा योगेश कुशवाह, सुपरवाईजर पुष्पेन्द्र शर्मा एवं प्राचार्य डॉ एल.एस. बंसल एवं नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र कोली उपस्थित हुये जिसमें नवीन मतदाताओं को मतदाता के संबंध में उनकी भूमिका क्या है, क्यों आवश्यक है, इस संबंध में बताया गया और वोटर कार्ड के महत्व की जानकारी दी गई।
नवीन वोटर लिस्ट में नाम जोडने हेतु ऑनलाईन बी.एल.ओ. या ऑफिस के माध्यम से तथा ऑनलाईन एनव्हीएसपीव्हीएचए के माध्यम से स्वयं भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया की जा सकती है। निर्वाचन सं सबंधित समस्त प्रकार के फर्मो की जानकारी दी गई साथ ही ईपिक की जानकारी देकर अपना वोटर कार्ड भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये, कार्ड को मतदाता स्वयं डाउनलोड कर सकते है। कार्यक्रम के दौरान लगभग 20 फार्म प्राप्त हुये जो कार्यालय द्वारा दर्ज किये जायेगें। शेष सभी छात्र-छात्राओं को प्रमुख दस्तावेजो की जानकारी देकर कैम्पस एम्बेसेडर के माध्यम से निर्वाचन कार्यालय करैरा में प्रस्तुत करेगें जिनकी कार्यवाही कार्यालय द्वारा की जावेगी साथ ही नवीनी सिक्युुुरीटी के वोटर कार्ड आपको डाक विभाग द्वारा आपके निवास स्थान पर प्राप्त होगें। इसके साथ ही कार्यक्रम समाप्त किया गया।
No comments:
Post a Comment