Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 20, 2022

दिवाली के उपलक्ष्य में राजमिस्त्रीयो के लिऐ दिवाली मिलन समारोह आयोजित


शिवपुरी-
शहर के बैराड़ में माईसेम सीमेंट की तरफ से राजमिस्त्रीयों की मीटिंग (दिवाली मिलन समारोह) का एक बड़ा आयोजन किया गया जिसमें करीब 100 से 110 राजमिस्त्रीयों ने हिस्सा लिया। इस मीटिंग में माईसेम सीमेंट के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज आशीष राजपूत एवं इंजीनियर वीरेन्द्र शिवहरे एवं डीलर क्र.्य. ट्रेडर्स से राहुल गोयल एवं मॉ बैराज कंस्ट्रक्शन से मोनू भैया एवम सभी सह विक्रेता(एआरएस) मौजूद रहे। कंपनी इंजीनियर वीरेन्द्र शिवहरे इस अवसर पर सभी राजमिस्त्रीयों को बहुत ही अच्छी तरह से माईसेम सीमेंट की विशेषताएं एवं राजमिस्त्रीयों की संबंध योजना के बारे में डिटेल से समझाया, जिसे जानकर सभी राजमिस्त्री काफी खुश हुए और माईसेम सीमेंट समय-समय पर अपने राजमिस्त्रीयों के लिए ऐसे बड़े बड़े प्रोग्राम करता रहा है और करता रहेगा। मीटिंग के बाद सभी राजमिस्त्रीयों के लिए स्नेहभोज व्यवस्था एवं सभी को उपहार कंपनी की तरफ से दिए गए।

No comments:

Post a Comment