---------------------------------News Website By 𝐑𝐚𝐣𝐮 𝐘𝐚𝐝𝐚𝐯--------------------------------

𝙎𝙝𝙞𝙫𝙥𝙪𝙧𝙞 𝙆𝙝𝙖𝙗𝙖𝙧

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 10, 2022

एमपी टेनिस लीग टूर्नामेंट में शिवपुरी के संजय सांखला व अजय गुप्ता रहे उपविजेता


शिवपुरी-
मप्र की राजधानी भोपाल में आयोजित तीन दिवसीय एमपी टेनिस लीग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी के दो खिलाडिय़ों संजय सांखला एवं अजय गुप्ता ने अपनी विशिष्ट पहचान को बनाए रखते हुए प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है हालांकि फायनल मुकाबले में यह जोड़ी भोपाल के राजकुमार घोष और श्रीराजन से 6-5, 6-1 से पराजित हुई लेकिन अजय सांखला एवं अजय गुप्ता दोनों खिलाडिय़ों को प्रदेश स्तर पर चयन कर लिया गया और अब वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगें।

बताना होगा कि मप्र की राजधानी भोपाल के टीटी नगर में आयोजित टेनिस प्रतियोगिता में अजय सांखला एवं अजय गुप्ता ने सेमीफायनल मुकाबले में 6-4 से जीत हासिल करते हुए फायनल में प्रवेश किया और फायनल में अपने पहले सेट में अच्छा संघर्ष किया लेकिन भोपाल के खिलाडिय़ों से विजयी सफलता नहीं मिल सकी। जिसके फलस्वरूप 40 वर्ष से ऊपर के खिलाडिय़ों के वर्ग में इन दोनों ही खिलाडिय़ों का मप्र टीम में चयन हो गया। प्रदेश स्तर की इस टेनिस प्रतियोगिता में शिवपुरी के दोनों खिलाडिय़ों के शानदार प्रदर्शन पर उन्हें खेल मंत्री एवं स्थानीय विधायक यशोधरा राजे सिंधिया, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला उपाध्यक्ष हेमंत ओझा, वरिष्ठ समाजसेवी तेजमल सांखला, मंगलम संस्था अध्यक्ष राकेश गुप्ता, सचिव राजेन्द्र मजेजी, उपाध्यक्ष डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता आदि ने इन दोनों खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment