शिवपुरी-अपनों से बेखबर रहकर अपना घर में रह रहे प्रभुजियों के साथ मिलकर रेडक्रास सोसायटी एवं अपना घर आश्रम संस्था के प्रतिनिधियों के द्वारा दीवाली का त्यौहार बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। यहां प्रभुजियों को ना केवल प्रसाद का वितरण किया गया बल्कि उन्हें मिष्ठान का वितरण भी रेडक्रास सोसायटी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शामिल प्रभुजियों ने भी सभी को दीपावली पर्व की बधाई शुभकामनाऐं अपनी मुस्कान के जरिए प्रदान की।
इस अवसर पर अपना घर आश्रम में धन तेरस के दिन दीपावली पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधि विधान से महालक्ष्मी जी का पूजन कर सभी प्रभुयों को रेडक्रास सोसायटी की ओर से सचिव समीर गाँधी द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान प्रभुजियों की सेवा में कार्यरत सभी सेवा साथियों को आश्रम की ओर से नगद राशि सहित मिष्ठान का वितरण दिवाली के उपलक्ष में किया गया। इस अवसर पर आश्रम के पदाधिकारी रमेश चंद्र अग्रवाल, गौरव जैन, गोविंद बंसल, जगदीश निगोती, देवेन्द्र सिंघल, भगवान लाल सिंघल, प्रकाशचन्द्र गोयल, सत्यनारायण गुप्ता, भरोसी लाल अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment