Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 12, 2022

पुलिस द्वारा मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहा जागरुकता अभियान


जनपद पंचायत पोहरी में महिलाओं एवं बच्चों को जागरुक किया एवं जगह-जगह पर पेंप्लेट एवं पोस्टर लगाये गये

शिवपुरी-पुलिस द्वारा चेतना अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना पोहरी द्वारा आज मानव दुर्व्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु जनपद पंचायत पोहरी पर जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज थाना पोहरी के जनपद पंचायत पोहरी पर जन जागरुकता कार्यक्रम के चलते महिलाओं, बच्चों व आम जन को मानव दुर्व्यापार की रोकथाम के संबंध में एवं महिलाओं संबधी अपराधों में समझाइश दी गई, साथ ही जन समस्या निवारण शिविर में भी महिलाओं को अभियान के संबंध में जानकारी दी गई

इस दौरान आज जनपद पंचायत पोहरी में माननीय न्यायाधीश रेखा तिवारी एवं माननीय न्यायाधीश अविनाश छारी, तहसीलदार पोहरी प्रेमलता पाल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी नीरज गुर्जर उपस्थित रहे व मानव दुर्व्यापार, महिलाओं व बच्चों के संबंध मे आपराधों मे कमी लाने हेतु जानकारियां दी । इसी क्रम मे थाना गोपालपुर द्वारा ग्राम शिकारीपुरा में महिलाओं को मानव दुरव्यापार के अपराधों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया एवं पंपलेट वितरित किए गए, थाना छर्च द्वारा थाना क्षेत्र मे पोस्टर एवं पेप्लेट चस्पा करके महिलाओं, बच्चों एवं आमजन को जागरुक किया । थाना सुभाषपुरा द्वारा मुडखेडा टोल पर महिला सबंधी अपराध, महिलाओं के अधिकारों, महिलाओं की सुरक्षा एंव महिला दुर्व्यवहार की रोकथाम के संबंध में आने जाने वाले यात्रियों को जागरूक किया गया।

No comments:

Post a Comment