एड. विजय तिवारी ने उठाया जनहित का मुद्दा, जल्द सड़क सुधार की मांगशिवपुरी-शहर के मुख्य झांसी तिराहा से लेकर फोरलेन हाईवे की खस्ता हाल सड़क को लेकर वरिष्ठ अभिभाषक विजय तिवारी के द्वारा मप्र के प्रमुख सचिव सहित कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री डी.एस.यादव को नोटिस भेजा गया है जिसमें सड़क की बदहाल स्थिति को बताया गया और इस मार्ग के शीघ्र दुरूस्तीकरण की मांग उठाई गई। जनहित में दिए गए इस नोटिस में कहा गया है कि इस मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाऐं हो रही है लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है।
वरिष्ठ अभिभाषक विजय तिवारी ने बताया है कि बीते कई वर्षों से फोरलेन हाईवे झांसी रोड़ को जोडऩे वाली शिवपुरी शहर के महाराणा प्रताप चौक से फोरलेन हाईवे तक लगभग 14 किमी की दूरी की सड़क की हालत बहुत बदहाल है। इस दुर्दशा को लेकर अनेकों बार समाचार पत्रों ने भी जनहित में मुद्दे को उठाया बाबजूद इसके ओर संबंधित विभाग के द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। इसे लेकर अभिभाषक विजय तिवारी के द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सहित अन्य अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है इस नोटिस में इस मार्ग पर लेागों को हो रही परेशानी को उठाया गया है। इस सड़क से प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की आवाजाी बनी रहती है। अनेकों यात्रा अपने सफर की यात्रा भी इस मार्ग से होकर करते है।
झांसी रोड़ स्थित ग्रामीण क्षेत्र से कई लोग दूध बेचने वाले ग्रामीण विक्रेता भी शहर में आते है। लोक निर्माण विभाग के द्वारा इस रोड़ की ओर ध्यान ना देने के कारण झांसी फोरलेन को जोडऩे वाली इस सड़क में बड़े-बड़े गढ्ढे हो रहे है जिसके कारण कई वाहन चालक जहां दुर्घटनों का होर गए तो वहीं कई लोग वर्तमान में आए दिन चोटिल भी हो रहे है। वरिष्ठ अभिभाषक विजय तिवारी ने जारी हुए नोटिस में बताया है कि इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव, कलेक्टर, लोक निर्माण विभाग शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री को नोटिस भेजा है और बताया है कि शिवपुरी-झांसी के इस मार्ग की हालात बहुत खराब है इस नोटिस के माध्यम से जनहित में उठाए गए मुद्दे को लेकर शीघ्र इस सड़क निर्माण की मांग भी नोटिस पत्र में की गई है अन्यथा उचित कदम ना उठाए जाने के बाद एड. विजय तिवारी के द्वारा आगे चलकर कानूनी कार्यवाही के लिए बाध्य होने की चेतावनी भी दी गई है।
No comments:
Post a Comment