शिवपुरी- पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश बुधौलिया के आह्वान पर प्रदेश के 480000 से अधिक पेंशनर्स के लंबित मांग पत्र को मनवाने की दृष्टि से स्थानीय स्तर पर कलेक्टर शिवपुरी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। ज्ञापन में लगभग 300पेंशनर उपस्थित रहे जिनमें मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से जिला अध्यक्ष जेपी शर्मा सहित शिवकुमार पटेरिया, अशोक श्रीवास्तव, विष्णु प्रसाद शर्मा के साथ करीब 20 पेंशनरों ने अपना सहयोग एवं समर्थन व्यक्त किया।
मध्यप्रदेश राज्य पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से जिला शाखा शिवपुरी के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, हरीदास माहौर, अनिल व्याघ्र, गौरी शंकर शर्मा, ए एस दुबे, रमेश शिवहरे, एमएम शर्मा, के एन गौड़, आरडी शर्मा, रमेश भटनागर, वीडी शुक्ला, सीएस पांडे, डॉ ओपी एस रघुवंशी, प्रकाश सिंह रघुवंशी, अवदेश सक्सेना, विजय भार्गव, अशोक श्रीवास्तव, आरके गुप्ता, बृजेश अग्निहोत्री, सफीक शिवानी, हरिओम जैन, शिवचरण करारे, नागेन्द्र दुबे, अशोक नीखरा, आरपीएस कुशवाह, आरपी आर्य, राजेंद्र सक्सेना आदि मौजूद रहे।
पेंशनर्सों में रोष, कलेक्टर के ज्ञापन ना लेने पर किया निदंा प्रस्ताव पारिकज्ञापन लेने जिला प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि उपस्थित नहीं होने पर लगभग 45 मिनट इंतजार करने के बाद उपस्थित पेंशनर समुदाय ने कलेक्टर महोदय के गेट पर ज्ञापन चस्पा करने एवं निंदा प्रस्ताव पारित करने का निर्णय लिया एवं भविष्य हेतु इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना होने की उम्मीद जताई ताकि जिले के सीनियर सिटीजन पेंशनर्स का भविष्य में इस प्रकार का निरादर ना हो।
No comments:
Post a Comment