कच्ची शराब बनाने की सामाग्री सहित 300 लीटर लहान किया नष्टशिवपुरी-पुलिस द्वारा नशे के बिरुद्ध चलाये जा रहे प्रहार अभियान के तहत जगह-जगह दबिस देकर अबैध मादक पदार्थ वेचने बालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। आज दिनांक को कार्यवाही करते हुये 18 लोगों से 95 लीटर अबैध शराव जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की, इसी क्रम मे कार्यवाही करते हुये थाना सुभाषपुरा ग्राम धौलागढ़ में दविश देकर करीब 300 लीटर लहान एवं कच्ची शराब बनाने की सामाग्री नष्ट की।
इसके अतिरिक्त दो सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुये दो लोगों पर कार्यवाही की एवं 04 लोगों पर शराब पीकर वाहन चलाने के कारण कार्यवाही की है। शिवपुरी पुलिस द्वारा गांव-गांव, स्कूलों आदि मे जाकर भी लोगों को नशे के दुषप्रभावों के बारे मे जानकारी देकर नशा न करने की सपथ दिलाई जा रही है। आज दिनांक को थाना करैरा द्वारा शासकीय हाई स्कूल करैरा मे, थाना सतनबाड़ा द्वारा सतनबाड़ा कस्वा में, थाना बैराड़ द्वारा शासकीय स्कूल बैराड़ मे, थाना छर्च द्वारा ग्राम छर्च मे जाकर लोगों से नशा न करने की अपील की एवं उन्हें अपने आसपास लोगों को नशा न करने के लिये प्रेरित करने के लिये बताया।
No comments:
Post a Comment