Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, October 13, 2022

अम्मा महाराज ने सच्चे जनसेवक के रूप में आजीवन कार्य किया : जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल



कै.अम्मा महाराज जयंती पर भजन संध्या, रात्रि जागरण के साथ वितरित हुआ विशाल भण्डारा, लगी आकर्षक झांकियां

शिवपुरी/बैराड़-कै.अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ रही हैं बल्कि उन्होंने पार्टी को उस समय से सींचा है, जब पार्टी रूपी पौधा आकार ले रहा था, आज जब भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन चुका है तो किसके लिए नींव अम्मा महाराज के द्वारा तैयार की गई। स्वर्गीय अम्मा महाराज जनता के हृदय में थीं तो वहीं अम्मा के हृदय में भी जनता सिर माथे पर थी, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर जनसेवा की भावना ही उनका परम उद्देश्य था यह उद्गार भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के द्वारा कहे गए। 

जिनके द्वारा स्थानीय बैराढ़ नगर के मंडी चौराहे पर में कै.अम्मा महाराज राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म जयंती की पूर्व संध्या पर भजन संध्या, रात्रि जागरण, आकर्षक झांकियां एवं विशाल भंडारेका कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका आयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल के द्वारा किया गया। 

गौरतलब है कि दिलीप मुद्गल द्वारा हर वर्ष इस दिन सेवा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है उसी श्रंखला में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। देर रात तक चले इस भव्य कार्यक्रम में जगदंबे ग्रुप अलीगढ़ द्वारा भगवान शंकर, राम जानकी दरबार, मां काली, श्रीकृष्ण के कई रूपों की सुंदर झांकियां एवं गायक अंकित जैन गुना एवं आरती मिश्रा जबलपुर के द्वारा मनमोहक भजनों को सुनाया गया जिसे उपस्थित जन समूह द्वारा ने खूब सराहा गया।

No comments:

Post a Comment