Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, October 12, 2022

त्यौहार के मद्देनजर यातायात विभाग ने गांधी चौक, सर्राफा बाजार और टेकरी से हटाया अतिक्रमण


यातायात में अवरोध बनने वाले 12 अतिक्रमण पर की चालानी कार्यवाही, दी समझाईश

शिवपुरी- इन दिनों त्यौहारों के चलते बाजार में भीड़ है और इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा शहर में गांधी चौक, सर्राफा बाजार एवं टेकरी बाजार में अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई गई है जिसमें ऐसे हाथ ठेला चालक जो बीच बाजार में यातायात को अवरूद्ध कर रहे थे ऐसे करीब 12 दर्जन भर हाथ ठेला चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही से अन्य हाथ ठेला चालकों में हड़कंप मच गया और कोर्ट रोड़, गांधी चौक, सब्जी मण्डी आदि क्षेत्रों से स्वत: ही मुख्य रोड़ से हाथ ठेले हटते हुए नजर आए। 

यहां यातायात प्रभारी रणवीर यादव के द्वारा करवा चौथ पर करबे की बिक्री करने वाले हाथे ठेला जो कि बीच रोड़ पर ही यातायात को अवरूद्ध कर रहे थे ऐसे में उन्हें समझाईश दी और कई ऐसे हाथ ठेला चालक जो बीच बाजार में ही यातायात को रोककर अपना कारोबार कर रहे थे ऐसे हाथ ठेला चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई। यहां गांधी चौक बाजार, सर्राफा बाजार एवं टेकरी बाजार में 12 हाथ यातायात पुलिस द्वारा अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिन्होंने अतिक्रमण नहीं हटाया उन 12 लोगो पर 34(3 ) पुलिस एक्ट की कार्रवाई की गई। 

जिसमें राहुल योगी तारकेश्वरी कॉलोनी, विष्णु अग्रवाल तारकेश्वरी कॉलोनी, धर्मेन्द्र योगी कष्टमगेट, अमन योगी योगी मोहल्ला, संतोष राठौर राठौर मोहल्ला, कल्याण नागर मनियर, महेश राठौर झांसी तिराहा, महेश राठौर खुड़ा संतोषी माता मंदिर के पास, लाली योगी तारकेश्वरी कॉलोनी, प्रमोद गुप्ता पुरानी शिवपुरी, भरत राठौर रामबाग कॉलोनी एवं रविन्द्र राठौर महाराणा प्रताप कॉलोनी शामिल है जिनके विरूद्ध बीच बाजार में यातायत अवरूद्ध करने और अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही करते हुए चालान काटा गया। इसके साथ ही पुलिस सहायता केंद्र पर भी यह अभियान चलाया गया।

No comments:

Post a Comment