शिवपुरी- पत्रकारों के हितों और संरक्षण को लेकर कार्य करने वाले मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शिवपुरी के द्वारा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया, मुख्य कार्य.अध्यक्ष मो.अली, उपेन्द्र गौतम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मेहताब सिंह तोमर, संभाग अध्यक्ष डॉ.सर्वेश पुरोहित के निर्देशन में जिला शिवपुरी इकाई अध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल)के नेतृत्व में जिला महासचिव नेपाल सिंह बघेल, कार्य.अध्यक्ष रशीद खान गुड्डू, जिला कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा के साथ मिलकर जिला मुख्यालय शिवपुरी पर सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई।
यहां स्थानीय नेपाल कम्प्यूटर कोर्ट रोड़ नगर पालिका के सामने स्थित कार्यालय परिसर में यह सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें दर्जन भर से अधिक सदस्यों ने पहले ही दिन संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इसके अतिरिक्त प्रदेशाध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन में शिवपुरी जिले की विभिन्न तहसीलों करैरा में संजय गुप्ता, दिनारा में हरनारायण पाल, पोहरी में प्रदीप गुप्ता, बैराढ़ में माखन धाकड़, कोलारस विशोक व्यास, बदरवास में मोनू चतुर्वेदी, नरवर में कमर खान एवं देवेन्द्र शर्मा, पिछोर में रामकृष्ण पाराशर, खनियाधाना में सजेन्द्र शर्मा व बामौरकलां में राकेश गुप्ता बाबा के द्वारा संगठन का सदस्यता अभियानन चलाया गया जिसमें अधिक से अधिक संख्या में तहसील क्षेत्रों से भी पत्रकारसाथियों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। यह सदस्यता अभियान प्रदेश नेतृत्व के द्वारा जारी निर्देशा के तहत 15 दिसम्बर तक चलेगा।
सभी पत्रकारसाथियों से मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला इकाई शिवपुरी के द्वारा आह्वान किया गया है कि पत्रकारों के हितों और संरक्षण को लेकर कार्य करने वाले संगठन की सदस्यता शीघ्र से शीघ्र ग्रहण करते हुए पत्रकार एकता शक्ति में अपना योगदान प्रदान करे।
सदस्यता अभियान के लिए जिला मुख्यालय शिवपुरी पर जिलाध्यक्ष राजू यादव (ग्वाल), जिला कार्यालय मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ, शंकर कॉलोनी मामा टॉवर के पास शिवपुरी मो.9893930924, जिला महासचिव नेपाल सिहं बघेल आफिस नेपाल कम्प्यूटर कोर्ट रोड़ नगर पालिका गेट के सामने शिवपुरी मो.9993920560, कार्य.अध्यक्ष रशीद खान गुड्डू ऑफिस गौरी कम्प्यूटर, वीर सावरक मार्केट एबी रोड़ शिवपुरी 7869652222 एवं जिला कोषाध्यक्ष मणिकांत शर्मा आफिस व्हीकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स, मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला रोड़ शिवपुरी 9826232702 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्षों से संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment