ऐसी चलेंगी हजारों किलोमीटर दूर से गाड़ियां, रोबोटिक क्लब ने बनाई मोबाइल से ऑपरेट होने वाली कार
शिवपुरी-गीता पब्लिक स्कूल के रोबोटिक क्लब के स्टूडेंट्स ने ट्रेनिंग के पश्चात एक ऐसी कार बनाई है जिसका पूरा कंट्रोल आसानी से किसी भी मोबाइल से किया जा सकता है।
विद्यालय के कक्षा आठवीं के छात्र उत्सव शर्मा , अंशिका नामदेव, अनेजा मिर्जा, आस्था गुप्ता, शोएब खान , गौरव ने बताया कि उन्होंने अटल टिंकरिंग लैब से components लेकर ऐसी कार बनाई जिसका पूरा कंट्रोल किसी भी मोबाइल से किया जा सकता है। उन्होंने स्कूल कैंपस में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से गाड़ी चलाई और बताया कि इसे इंटरनेट से कनेक्ट कर वर्ल्ड में कहीं भी चलाया जा सकता है।
विद्यालय के छात्रों ने यह भी बताया कि वह अभी हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में बैठकर यूरोप के स्वीडन में कार चलाई थी । इससे इंस्पायरर होकर अब वे अगले चरण में 360 डिग्री देखने के लिए कैमरास लगाएंगे और 5जी इंटरनेट के साथ कनेक्ट करेंगे ताकि इस कार को real-time इंपैक्ट के साथ चलाया जा सके।
No comments:
Post a Comment